Zupee App Review Hindi : Real Or Fake App ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Zupee App का नाम तो अपने सुना ही होगा. Youtube पर इस कंपनी के भर भर के Ad के देते हैं और दावा यह करते हैं की इसमें लूडो खेलकर आप हजारों रूपए कमा सकते हो। लेकिन क्या यह सच है ? क्या सच में Zupee पर लूडो खेलकर लाखों रूपए कमा सकते हैं ? यहाँ मै Zupee App का पूरा Review देने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.

Zupee के बारे में

zupee app review

Zupee एक ऐसी एप है जहाँ पर आप निन्न प्रकार के गेम खेल सकते हो.

  1. Ludo Ninja,
  2. Ludo Supreme Gold,
  3. Snakes & Ladders Plus,
  4. Carrom Ninja,
  5. Cricket Trump Cards Mania
  6. Ludo Turbo

Zupee App में दिए गये सभी गेम के अन्दर टूर्नामेंट चलते रहते हैं. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कुछ फीस देनी होती है इसके बाद आप टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर गेम खेल सकते हो।

टूर्नामेंट में जीतने वाले को एक निश्चित राशी में दी जाती है जिसको Winning Amount बोलते हैं. Winning Amount को अपने बैंक में भी ट्रान्सफर कर सकते हो। Zupee का प्रचार आपने Youtube पर बहुत देखे होंगे, जिसमे वो लूडो सुप्रीम खेलकर लाखो रूपए कमाने के बारे में बोलते हैं।

भाषा

Zupee App हिंदी, इंग्लिश और मराठी भाषा को सपोर्ट करता है। मराठी भाषा पर अभी काम चल रहा है तो हो सकता है की आपको मराठी भाषा में थोड़ी समस्या देखने को मिले हालाँकि Zupee ludo इसमें पर काम कर रहा है. ऐसा Zupee Ludo का कहना है

Zupee Ludo Tournament

Zupee पर Ludo Supreme Gold, Ludo Ninja और Ludo Turbo जैसे कई लूडो वाले गेम मौजूद है लेकिन इनमे सबसे फेमस Ludo Supreme Gold है। लूडो सुप्रीम गोल्ड में छोटे से लेकर काफी बड़े बड़े Tournament होते हैं.

इसमें आप काफी बड़े कांटेस्ट 11,400 रूपए, 10,000 रूपए, 5000 रूपए, 2000 रूपए के खेल सकते हैं और छोटे कांटेस्ट 10 रूपए, 5 रूपए, 25 रूपए, 50 रूपए से लेकर 100 रूपए, 200 रूपए, 250 और 500 रूपए भी खेल सकते हो।

एक डिवाइस में सिर्फ एक लॉग इन

Zupee App को एक डिवाइस में सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाकर लूडो खेल सकते हो. अगर आप उसी मोबाइल से दुसरे नंबर से अकाउंट बनाओगे तो नही बनेगा जो की एक माइनस पॉइंट है.

Cashback

App में पैसे Add करने पर Cashback की भी सुविधा है. आप Coupon Code का इश्तेमाल करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हो। कूपन कोड Zupee पर ही मौजूद होते हैं जब आप पैसे Add करोगे तो Apply करने का विकल्प आयेगा जिस पर क्लिक कर देना है और कूपन कोड अप्लाई हो जायेगा। Coupon Code का इश्तेमाल करके मिलने वाले कैशबैक का पूरा इश्तेमाल आप गेम में कर सकते हो।

Bonus

Zupee पर कई तरीको से हमे Bonus भी मिलता है लेकिन Bonus का इश्तेमाल आप ज्यादा नही कर सकते हैं। आपको बता दूँ आप बोनस का सिर्फ 1% ही कांटेस्ट में इश्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए आप 100 रूपए का कांटेस्ट खेलने जा रहे हैं तो इसमें 100 रूपए 1% यानि 1 रूपए बोनस से कटेगा और बाकि का 99 रूपए आपके मुख्य Zupee wallet & Winnings से कटेंगे।

पैसे निकालना

zupee से आप सिर्फ जीते हुए पैसे को ही निकाल सकते हो। पैसे निकालने के लिए कम से कम 60 रूपए और अधिकतम 25,000 रूपए निकाल सकते हो। पैसे निकालने के लिए UPI और सीधे Bank Transfer का विकल्प दिया है।

Zupee Tournament कैसे काम करता है ?

Zupee Tournament में अलग अलग एंट्री फीस के हिसाब से टूर्नामेंट होते है और इसमें Zupee का अपना कमीशन होता है. Zupee में 2 से 4 लोग पैसे लगाकर टूर्नामेंट खेलते हैं।

अगर आप सिर्फ 2 लोगों के बीच टूर्नामेंट रखें और एंट्री फीस 50 रूपए रखें तो टोटल Amount 100 रूपए होता है जिसमे Zupee सिर्फ 85 रूपए ही Winning Amount रखता है और बाकि 15 रूपए अपना कमीशन रखता है।

अब टूर्नामेंट कोई भी जीते या हारे, Zupee का अपना 15 रूपए कमीशन तो मिल ही गया तो अब अगर कोई भी टूर्नामेंट जीतता है तो उसको 85 रूपए मिलेंगे यानि 35 रूपए ज्यादा।

इस तरह जीतने वाला 35 रूपए कमा लेगा और हारने वाला पूरे 50 रूपए खो देगा। इस तरह से Tournament कोई भी हो Zupee अपना कमीशन पहले ही काट लेता है।

क्या Zupee से कोई पैसे कमा सकता है ?

आप Zupee में कोई भी गेम खेलते हो लेकिन उससे पैसे नही कमा सकते हो. आखिर ऐसा क्यों ? जानते हैं. जैसा की पहले ही बताया हूँ टूर्नामेंट कोई भी जीते या हारे, Zupee का अपना कमीशन पहले ही काट लेता है.

यहाँ तक तो बात समझ आती है लेकिन मै आपको बता दूँ Zupee का सिस्टम ही ऐसा है जिससे कोई भी इससे पैसे नही कमा सकता है। जब आप Zupee में कोई गेम खेलकर पैसे जीतते हो तो आप कुछ पैसे जीत जाते हो और दूसरा वाला अपने सारे पैसे हार जाता है इस तरह आप और ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में दोबारा गेम खेलते हो और इस बार आप हार जाते हो.

और जो आपने पैसे कमाए होते हैं वो चले जाते हैं जिस वजह से आप फिर से गेम जीतने के लिए पैसे लगाते हो और फिर हार जाते हो. यहाँ पर आपका हारना तय है क्योंकि ऐसा ही Zupee का सिस्टम है.

Zupee चाहता है की आप ज्यादा से ज्यादा गेम खेले जिससे वो ज्यादा से ज्यादा कमीशन प्राप्त कर सके. Zupee का मकसद ही आपको बार बार गेम खेलने के लिए प्रेरित करना है.

चूँकि आपने पहली बार पासी जीते थे तो आपको लगता है की इससे पासी कमाए जा सकते हो हालाँकि ऐसा होता नही है और धीरे धीरे आप जीते हुए पैसे भी हार जाते हो.

क्या Zupee एक Fake App है ?

जी हाँ, Zupee बिलकुल Fake App है। Zupee सिर्फ अपने पैसे कमाने के लिए ही गेम को इस तरह खिलाता है की चाहकर भी आप अपनी स्किल्स से गेम को जीत नही सकते हो।

कुल मिलाकर यह गेम आपकी भावनाओं के साथ खेलता है और गेम में ऐसे ऐसे नंबर लाता है जिससे वो जब चाहे आपको जिता या हरा सकता है और आपके माइंड के साथ खेल सकता है.

मेरी सलाह – Zupee पूरी तरह से एक फ्रॉड गेम है और मेरी सलाह है की इस गेम से जितना हो दूर रहे. अगर आपको सच में पैसे लगाकर हजारों, लाखो या करोड़ो रूपए कमाने है तो शेयरमार्किट में ट्रेडिंग कर सकते हो.

शेयरमार्किट बहुत बड़ी मार्किट है जहाँ रोजाना अरबो रूपए की ट्रेडिंग होती है अगर आप एक बार ट्रेडिंग सीख जाते हो तो लाखो रूपए कमा सकते हो.

शेयरमार्किट में ट्रेडिंग करने के लिए किसी अच्छे ब्रोकर के पास अकाउंट खोलना होता है, Upstox भारत का नंबर वन स्टॉक ब्रोकर है आप इसमें अकाउंट खोल सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ें

उम्मीद है पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी समझ में आ गयी होगी. zupee app review पर लिखी पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना है.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

6 thoughts on “Zupee App Review Hindi : Real Or Fake App ?”
  1. Real Zupee app frod app hai or plz koi mat khelna Kyki y apka sab pasa chala jata hai aap isme Jeet nahi skate bade game mai is game mai 2 lac haar chuka hu Kyki muje iske bare mai pata nahi tha

  2. Mai last movement par jeeta hua match hara dete hai or Bilkul frod chalta hai apko jeeta hua match bhi y last time mai apko hara deta hai plz Sabhi people janta ko niwedan karta hu aap is app ko ignore kro

Comments are closed.