Zestmoney क्या है ? लोन कैसे लें ? ऑनलाइन सामान कैसे खरीदें ?

zestmoney kya hai in hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

zestmoney kya hai in hindi : हम सभी को कभी न कभी कोई प्रोडक्ट खरीदने की बहुत इच्छा होती है लेकिन पैसा न होने से लोग उस चीज को EMI पर खरीदने की सोचते हैं.

अब जिनके पास क्रेडिट कार्ड होता है वो लोग शौपिंग करके EMI पर पैसे चूका देते हैं लेकिन जिनके पास क्रेडिट कार्ड नही होता वो दुसरे रास्ते की तलाश करते हैं.

ऑनलाइन शोपिंग कंपनियां अमेज़न और फ्लिप्कार्ट No Cost EMI पर सामान खरीदने की सुविधा देती है लेकिन किसी न किसी वजह से उनकी यह सर्विसेज काम नही आती है.

बहुत सी कंपनिया लोन के लिए ऑफर करती है अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप लोन कंपनी से लोन लेकर महंगी चीज खरीद सकते हो फिर बाद में किश्तों (EMI) में लोन को भर सकते हैं.

Zestmoney भी ऐसी ही कंपनी है जो आपको आनलाइन प्रोडक्ट खरीदने के लिए लोन प्रदान करती है आप इससे लोन लेकर Amazon, Flipkart etc कंपनियों से अपना जरूरी समान खरीद सकते हो.

इसके बाद लोन को किश्तों में चूका सकते हो. Zestmoney से लोन लेना काफी आसान है आपको बस जरूरी जानकारी देनी होती है इसके बाद लोन पास हो जाता है

Zestmoney क्या है ?

Zestmoney तेज़ी सी बढ़ता हुआ Consumer को लोन देने वाला एक प्लेटफार्म है. इस प्लेटफार्म पर बिना क्रेडिट कार्ड के Easy EMI पर 20000 से 50,000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं .

इस कंपनी से लोन लेकर आप अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, Nykaa, Apple, oneplus etc जैसे ब्रांड से ऑनलाइन शोपिंग कर सकते हो

Zestmoney Feature

  • No Cost EMI की सुविधा
  • 0 डाउन पेमेंट
  • जीरो एप्लीकेशन फ़ीस
  • कोई जोइनिंग फ़ीस नही
  • कोई हिडन चार्ज नही
  • 2 लाख तक क्रेडिट लिमिट
  • सुविधाजनक EMI
  • Repay करें बिना किसी पेनाल्टी के

Zestmoney Eligibility Criteria

  • Salaried People होना चाहिए
  • आयु 21-45 के बीच होनी चाहिए
  • कमाई 20,000 से ज्यादा होनी चाहिए
  • पैन कार्ड होना चाहिए

Zestmoney से लोन कैसे लें ?

Zestmoney से लोन लेना काफी आसान है. आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके लोन प्राप्त कर सकते हैं.

1. लिंक पर क्लिक करें फिर फिर अपना नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल और पिन कोड भरकर Save & Proceed पर क्लिक करें

Click Here

2. इसके बाद प्ले स्टोर सेलेक्ट करके Zestmoney App अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें

3. Zestmoney App इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें फिर Get Started पर क्लिक करें

4. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें फिर Continue पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे भरकर वेरीफाई कर दें

5. Zestmoney App आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आपको Allow परमिशन पर क्लिक करके सभी परमिशन को Allow कर देना है.

6. इसके बाद क्रेडिट लिमिट पाने के लिए Continue to Get Credit Limit पर क्लिक कर देना है

7. इसके बाद अपना पिन कोड, एड्रेस, लोकेलिटी और सिटी भरें (इसमें सभी चीजें वही भरें जो की आपके आधार कार्ड में लिखी है) फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें. .

8. इसके बाद Salaried, Self Employed और Salaried में से आप जो भी हो उस पे क्लिक कर दें और उसी के अनुसार बाकि डिटेल भरें

9. यहाँ पर मैंने Salaried पर क्लिक किया है तो उसी के हिसाब से आप्शन आ गये हैं. सभी आप्शन को इस प्रकार से समझे

  • Employer Name में अपना नाम भरें
  • Monthly Income में अपनी महीने की कमाई भरें
  • Monthly Expense में अपने खर्चे के बारे में बता देना है
  • Housemates में Family को सलेक्ट कर लें

इन सभी जगहों को भरकर Continue पर क्लिक कर देना है.

10. इसके बाद अपने जो भी जानकारी भरी है वो पूरी प्रोफाइल दिखाई देगी. इसके बाद I Hereby पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें

11. इसके बाद अपना बैंक का नाम सर्च करके उसको सेलेक्ट कर लें

12. इसके बाद आपको Account Type सेलेक्ट करके, बैंक अकाउंट में नाम, अकाउंट नंबर और IFSC Code भरकर Submit पर क्लिक कर देना है.

13. इसके बाद आपको Identity Verification और AutoPay Set-up करना होगा इसके लिए Start KYC Verification पर क्लिक करें

14. इसके बाद आपको जितनी क्रेडिट लिमिट मिली होगी वो स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसके बाद Complete KYC पर क्लिक करें

15. फिर अपना पैन कार्ड नंबर भरें जिसके बाद पैन कार्ड में जो नाम होगा वो दिखाई देगा फिर Yes, It’s my PAN पर क्लिक कर दें

16. इसके बाद Active Now पर क्लिक कर दें

17. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर भरें और Captcha code भरकर Submit पर क्लिक करें. इ

18. इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे भरकर Submit पर क्लिक करें इससे आपका अधार वेरीफाई हो जायेगा

19. अब आपको अपनी सेल्फी क्लिक करनी होगी जिसके लिए Click selfie पर क्लिक करें. सेल्फी क्लिक करने के दौरान Zestmoney कैमरा का परमिशन मानेगा जिसे Allow कर देना है

20. इसके बाद अपने फेस को गोले के बीच में लाकर बीच वाले बटन को दबाकर सेल्फी क्लिक करनी है फिर Proceed पर क्लिक कर देना है.

21. इसके बाद अपने माता, पिता का नम भरे फिर Marital Status में Single या Married जो भी हो सेलेक्ट करें फिर Proceed पर क्लिक करें

22. इसके बाद Digital Mandate (e-NACH) पर क्लिक करें फिर e-sign with Aadhar & OTP पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करें

23. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आयेगा जिसे खाली जगह पर भर दें फिर नया पेज खुलेगा जहाँ eSign Now पर क्लिक कर दें

24. eSign Now पर क्लिक करते ही अप NSDL की वेबसाइट पर Redirect हो जायेंगे जहाँ आपको I Here by पर टिक करके आधार नंबर डालना है फिर Send OTP पर क्लिक कर देना है

25. इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे भरकर Verify OTP पर क्लिक कर देना है

यह सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपकी क्रेडिट लिमिट अनलॉक हो जाएगी और Congratulation का मैसेज आपको दिखाई देगा साथ ही आपके मोबाइल पर SMS भी आ जायेगा

इसके बाद मिली क्रेडिट लिमिट से आप shopping website से सामान खरीद सकते हैं यहाँ पर अमेज़न का उदाहरण देकर बता देता हूँ की मिली हुई क्रेडिट लिमिट से अमेज़न से सामान कैसे खरीदना है.

👉Bajaj Finserv App क्या है ? EMI पर Shoppping कैसे करें ?
👉12% Club App क्या है ? 12% ब्याज पर लोन कैसे लें ?
👉Moneytap App क्या है ? 5 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Zestmoney से Shopping कैसे करें ?

मान लीजिये आपको 30,000 रूपए की क्रेडिट लिमिट मिली है और आपको 20,000 रूपए का मोबाइल खरीदना है तो कैसे खरीदेंगे, समझते हैं.

यहाँ पर अमेज़न का उदाहरण देकर बता देता हूँ की मिली हुई क्रेडिट लिमिट से अमेज़न से सामान कैसे खरीदना है. इसी तरह आप बाकि कंपनियों से shopping कर सकते हो.

स्टेप 1 – Zestmoney App ओपन करें फिर अमेज़न आइकॉन पर क्लिक करें

स्टेप 2 – Create Voucher पर क्लिक करें चूँकि 20,000 रूपए की चीज खरीदनी है तो 20,000 भर दें

स्टेप 3 – Select EMI Plan पर क्लिक करें

स्टेप 4 – इसके बाद नया पेज खुलेगा जहाँ पर 3 Months और EMI Financing में किसी एक को चुनना होगा

  • 3 Months – यानि आपको 3 महीने के अंदर 20,000 का भुगतान करना होगा (इसमें कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नही लगेगा )
  • EMI Financing – इसमें 9 महीने के अंदर 20,000 का भुगतान करना होगा ( वो भी इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस के साथ )

स्टेप 5 – Continue पर क्लिक करेंगे जिससे आपका वाउचर खरीद जायेगा

स्टेप 6 – इसके बाद अमेज़न की साईट को ओपन करेंगे और Mobile खरीदने के लिए Buy Now पर क्लिक करेंगे

स्टेप 7 – इसके बाद पेमेंट करने के लिए Gift Card आप्शन का चुनाव करें

स्टेप 8 – मिले गिफ्ट कार्ड वाउचर को वहां भरें और मोबाइल को खरीद लें

इस तरह से आप बड़ी आसानी से Zestmoney से मिली क्रेडिट लिमिट से किसी भी ई कॉमर्स Shopping साईट से Shopping कर सकते हैं

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Zestmoney के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Zestmoney क्या है और इससे लोन कैसे लें ?

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.