Workzly is Real or Fake in Hindi : Complete Review

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कौन नही कमाना चाहता ? अगर बात टाइपिंग और डाटा एंट्री से पैसे कमाने की हो तो फिर मजे ही मजे। ऑनलाइन दुनिया में इस तरह की जॉब पाना आसान नही होता है वास्तव में ऐसी बहुत सी website है जो इस तरह जॉब देने का वादा करती है लेकिन देती नही।

इन्टरनेट पर बहुत सी Website है जो ऑनलाइन जॉब के नाम पर लोगों को पागल बना रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही एक फेक website के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है “Workzly”। यह Website ऑनलाइन जॉब के नाम पर लोगों को पागल बना रही हैं।

इस पोस्ट में हम Workzly Website का कम्पलीट रिव्यु देंगे और जानेगे की Workzly एक Real Website है या फिर Fake Website है. अगर आप Workzly की वास्तविकता को जानना चाहते है तो पूरा पढ़ें तो चलिए जान लेते है Workzly is Real or Fake in Hindi

Workzly Website Intro

Workzly Website ऑनलाइन जॉब देने वाली website के नाम से फेमस है। इस website पर Ad Posting, राइटिंग, Resume Writing, Content Writing, Online Survey, Audio to Text, Text Case Converter, Online Typing etc Job देखने को मिलती है।

इस website पर काम करने के लिए रजिस्टर करना होता है और अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होती है. जब आप इसमें रजिस्टर कर लेते हो तो आपके सामने टेस्ट सामने आ जाते हैं. जब आप टेस्ट पास कर लोगे उसके बाद ही काम दिया जायेगा।

तो इस तरह से यह Workzly Website काम करता है। अब मै आपको 5 ऐसे रीज़न बताऊंगा जिससे यह साबित हो जायेगा की की Workzly Website एक फेक website है।

Workzly is Real or Fake in Hindi

जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है की Workzly एक फेक Website है. अब मै आपको 5 ऐसे रीज़न भी बता देता हूँ जिससे यह साबित हो जायेगा की की Workzly Website एक फेक website है।

1. Advertisement – इस website पर Advertisement की भरमार है. एक रियल Website में Advertisement होते ही नही है. आप किसी भी रियल जॉब website को देख सकते हो उनमे Advertisement देखने को नही मिलेंगे।

2. Trustpilot Rating – अगर हम इस website की रेटिंग Trustpilot पर देखें तो इसकी रेटिंग 2.4 दिखा रहा है. इसकी रेटिंग Poor है. इसकी रेटिंग आधे से भी कम है इससे यह साबित होता है यह website रियल नही है।

3. Contact info – इस website पर कांटेक्ट करने के लिए कोई भी ईमेल आई डी के अलावा कोई इनफार्मेशन नही दी गयी है. अगर किसी को कोई परेशानी हो और वो इनसे कांटेक्ट करना चाहे तो वो नही कर सकता है।

4. Social Media Presence – इस website पर Social Media का कोई लिंक नही दिया है इसका मतलब यह है की किसी इसका सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्ताग्राम पर अकाउंट ही नही है। किसी website पर Social Media लिंक होने से वो एक रियल website मानी जाती है क्योंकि वो सामाजिक तौर पर लोगों जुडी रहती है।

5. Website History – जब कोई कंपनी शुरू होती है तो वो अपनी हिस्ट्री बताती है की वो कब स्टार्ट हुई थी और इसके बाद उस कंपनी में कब कब ग्रोथ आई या फिर उसने कितने लोगों को जॉब दिया और कितने लोगों ने Job प्रॉफिट कमाया।

लेकिन इस website पर ऐसा कुछ भी मेंशन नही किया गया है. इस website न तो कस्टमर रिव्यु हैं और न इसका बिज़नस मॉडल किस तरह काम करता है, यह बताया गया है

इन 5 कारणों से पता चलता है की Workzly Website पूरी तरह से फेक है अब कुछ लोगों कहेंगे की अगर यह website फेक है तो इस तरह से लोगों को जॉब क्यों दे रही है आखिर इसको ऐसा करके क्या लाभ मिलेगा तो इसका कारण भी मै आपको बता देता हूँ

जॉब देने का कारण क्या है ?

जैसा की हम सभी लोग जानते हैं भारत में कितने ज्यादा लोग बेरोजगार है और ऐसे लोगों की कमी नही है जो पैसे कमाने के लिए आसान काम जैसे Typing Work, Data Entry Work की तलाश में रहते हैं।

ऐसे में अगर उनको इस तरह की Website के बारे में पता चल जायेगा तो वो जरूर काम करने जायेंगे चाहे वो Website फेक ही क्यों न हो। अब सवाल यह है की अगर यह website फेक है तो इसको ऐसा करके क्या मिल रहा है ? तो इसका जवाब है “पैसा”

इस Website पर Advertisement आते हैं इसका मतलब यह है की यह Google Adsense से Approve है. अब अगर इस website पर हजारो लाखो लोग काम करने आएंगे तो उनको Advertisement भी देखने पड़ेंगे जिससे इस Website की कमाई होगी।

अब बेरोजगार लोगों की कमी तो है नही तो वो जॉब की तलाश में इस website पर विजिट करेंगे और बेवकूफ बन जायेंगे. इस website से लोगों का भले ही फायदा न हो लेकिन website owner की कमाई जरूर होगी।

निष्कर्ष – उपर बाताये हुए 5 कारणों से यह साबित होता है की Workzly एक Fake website है और आप इससे पैसे नही कमा सकते हैं। उम्मीद है आपको Workzly is Real or Fake in Hindi के बारे में लिखी यह पोस्ट अच्छे से समझ आ गयी होगी. मैंने Fake Apps के बारे में भी कई पोस्ट लिखी है आप उनको भी पढ़ सकते हैं उन सभी के लिंक मैंने नीचे दिए हुए हैं।

👉Step Master App Real or Fake : Complete Review
👉Rubik Trade Review: Real or Fake In India ?
👉Vulcan App क्या है ? रियल है या फेक है ?
👉Jawa Eye App क्या है ? Real or Fake ?

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.