Workindia app kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में मै आपको एक फेमस जॉब एप्प Workindia Job app के बारे में बताने जा रहा हूँ. Workindia app kya hai? इस बारे में मै बताऊंगा साथ ही workindia app का इश्तेमाल कैसे करें इस बारे में भी विस्तार से पूरी जानकारी दूंगा

अगर आप workindia app के लिए referral code को ढूंढ रहे हैं तो मैंने refferel code दिया है आप उसे workindia एप्प डाउनलोड करने के बाद referral code की जगह डाल दीजिये – 83ef97


अगर आपने referral कोड नही डाला है और एप को इश्तेमाल कर रहे हैं तो कोई बात नही आप इस एप्प को अनइनस्टॉल करके दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में refferal code डाल सकते हैं


refferal code कहाँ डालना है ? – दोस्तों जब आप workindia app download करते हैं तो अपना नाम और मोबाइल नंबर डालने के दौरान नीचे refferal code डालने के लिए कहा जाता है जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं

अगर आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी वोर्किन्डिया को डाउनलोड कर सकते हैं और आपको बाद में refferel कोड भी डालने की जरूरत नही पड़ेगी| आइये जानते हैं workindia app kya hai? work india ka use kaise kre ?

Workindia app kya hai?

Workindia app एक ऐसी app है जिसकी मदद से आप अपनी सिटी या फिर पूरे इंडिया में कहीं भी जॉब खोज सकते हो इसके अलावा अगर आप कोई जॉब पोस्ट करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं

यहाँ पर आपको इंटरेस्ट और आपकी लोकेशन के हिसाब से ही आपको जॉब उपलध कराई जाती है. शुरू में आपको अपना इंटरेस्ट भरना होता है आप सिर्फ 3 type की जॉब्स में इंटरेस्ट भर सकते हो

अगर आप चाहे तो बाद में अपना इंटरेस्ट बदल भी सकते हो और फिर आपको उसी इंटरेस्ट के हिसाब से जॉब्स दिखाई देंगी जिस पर आपका इंटरेस्ट होगा.

Workindia app me account kaise banaye?

दोस्तों workindia एप्प में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं सबसे पहले नीचे दिए गये लिंक से अप्प को डाउनलोड करे फिर दिए हुए स्टेप को फॉलो करें


Click here to Download Workindia App

  1. सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके Workindia App को Download करें
  2. इसके बाद अपनी भाषा सेलेक्ट करें
  3. अपना नाम और मोबाइल नंबर डालें और नीचे Refferal Code पर क्लिक करके तथा 83ef97 भरें फिर Submit बटन पर क्लिक करें
Workindia app kya hai
  • इस तरह से आपका अकाउंट वोर्किन्डिया पर बन जायेगा
  • इसके बाद अपनी सिटी सेलेक्ट करें
  • इसके बाद Gender, Qualification, School medium, speak English etc details को fillup करके Submit button पर क्लिक करे।
  • अपना interest select करें जैसे आप Accountant की job search कर रहे है तो आपको Accountant के box को tick करना होगा और Submit के button पर click करे।
  • अपने बारे में details fillup करें जैसे कि job टाइटल, Experience, etc,
  • अगर आप fresher है तो इस सभी fields को skip करके आगे बढ़ सकते है

Workindia ka use kaise kre ?

एप्प को यूज़ करने के लिए काफी सारे विकल्प मौजूद है आइये एक एक करके आपको बताता हूँ

Jobs – इस विकल्प पर क्लिक करने पर आपको आपकी योग्यता से समन्धित jobs दिखाई देंगी. इसी जगह पर उपर लोकेशन दिया होता है आप लोकेशन पर क्लिक करके लोकेशन बदल सकते हो

My Calls – यहाँ पर आपको वो कॉल की डिटेल दिखाई देंगी जो अपने इंटरव्यू के लिए HR को की होंगी. यही पर आपको All Calls और Interview Call और Failed Calls दिखाई देंगी

Learn – इस पर क्लिक करके अलग अलग प्रकार के कोर्स के वीडियो देख सकते हो इसके अलावा आप Top कोर्स को करने के बी बाद वोर्किन्डिया की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्राप्त सकते हो

इसी पेज पर आपको किये हुए कोर्स और सर्टिफिकेट की प्रोग्रेस भी शो होगी. अगर आप कोर्स नही करते हो तो प्रोग्रेस 0 दिखाई देगी

Resume – अगर आपका Resume नही बना है तो इस विकल्प पर क्लिक करके आप अपना Resume बना सकते हो. Resume बनाने के लिए इस विकल्प पर क्लिक करने कबाड़ नाम, AGe, Phone number, Email, Location, Photo etc चीजें भरकर अपना Resume बना सकते हो

यह Resume आपके Workindia में सेव रहेगा और अगर आपके पास Resume की pdf फाइल नही है तो यही रिज्यूमे आप सबमिट कर सकते हो

My Account – इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे आप्शन दिखाई देंगे जैसे की

  • My Profile – इस पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल में बदलाव कर सकते हो
  • My Resume – आप अपना Resume अपलोड कर सकते हो या अपडेट कर सकते हो
  • Company Viewed My Profile – यहाँ पर कंपनी द्वारा आपकी देखी गयी प्रोफाइल के बारे में जान सकते हो
  • My Recommended jobs – आपको Recommended jobs दिखाई देंगी
  • Government Jobs – नई नई Government Jobs की सूचना मिलेंगी
  • All India Jobs – यहाँ पर आप जो भी जॉब सर्च करेंगे तो पूरे इंडिया में उपस्थित सभी जॉब की जानकारी दिखाई देंगी
  • Interview Tips – इस पर क्लिक करके इंटरव्यू टिप्स ले सकते हो (विडियो और ऑडियो के माध्यम से )
  • Help and Support – किसी पर प्रकार के सवाल के जवाब के लिए आप यहाँ पर देख सकते हो
  • Settings – यहाँ पर क्लिक करके आप अपनी भाषा बदल सकते हो और अपना अकाउंट logout कर सकते हो

Workindia app me Refferal code kaise प्राप्त करें ?

2021 में Workindia app से referral code प्राप्त करने का तरीका बदल गया है जहाँ पहले आसानी से referral code प्राप्त हो जाता था वहीं अब थोडा दिमाग लगाना पड़ता है

आपको बता दूँ अब referral code डालकर आप कोई भी कमाई नही कर सकते हैं तो अगर आप पैसे कमाने के लिए referral code प्राप्त करने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो मत ढूंढें

Workindia app से referral code प्राप्त करने के लिए आपको एप्प में उपर Whatsapp का आइकॉन दिखाई देगा जिस पर Invite का आप्शन मौजूद है आपको Invite पर क्लिक करना है

Invite पर क्लिक करने के बाद Whatsapp पर redirect हो जाओगे और जिसको भी invite करना चाहते हो उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का मैसेज दिखाई देगा इसी मैसेज में आपको अपना Referral code दिखाई देगा

जैसा की फोटो में देख सकते हैं दोस्त को भेजा गया मैसेज में workindia का लिंक है और उसी लिंक में workindia का referral code भी दिया है इस तरह से आप कोड को प्राप्त कर सकते हैं.

उपर दी गयी जानकारी में मैंने referral code को कहाँ डाले इस बारे में बताया था और अभी referral code कैसे प्राप्त करें इस बारे में बतया है उम्मीद है आपको referral code kaha daale? apna referral code कैसे प्राप्त करें इस बारे में जानकारी अछे से समझ आ गयी होगी.

How to earn money from Workindia app?

2021 में Workindia app से पैसे नही कमाए जा सकते हैं हालाँकि पहले इसमें invite और Earn का विकल्प मौजूद था लेकिन अब नही

अब 2021 में Workindia app से पैसे कमाने का कोई भी तरीका मौजूद नही है तो अगर आप पैसे कमाने के इरादे से इस एप्प को डाउनलोड कर रहे हैं तो मत करें

अंतिम शब्द – मुझे उमीद है Workindia app kya hai इस बारे में दी गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी. आपको बता दूँ जॉब ढूँढने के लिए जितनी भी jobs एप्लीकेशन है उनमे से मुझे Workindia app काफी ज्यादा पसंद आई है यह एप्प काफी ज्यादा पोपुलर भी है

डाउनलोड की बात करें तो तो इसके 10 मिलियन से भी जायदा डाउनलोड हो चुके हैं और 4.3 की रेटिंग भी मिल चुकी है. आपको बता दूँ Workindia की तरह कई जॉब एप्प हैं इनमे से Google की भी जॉब अप्प काफी फेमस है

इसके अलावा सोनू सूद ने भी प्रवासी लोगों के लिए जॉब एप्प लांच की थी. सोनू सूद की जॉब एप्प के बारे में जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं.

वैसे मैंने लगभग सभी जॉब एप्प के बारे में जानकारी दी हुई है अगर आप google की Kormo jobs App के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप उसकी जानकारी भी ले सकते हैं. सभी जॉब्स एप्प के आर्टिकल के लिंक मैंने नीचे दिए हैं.

Related post

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.