WordPress App क्या है? ब्लॉग्गिंग के लिए इसका यूज़ कैसे करें ?

Wordpress App
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप WordPress प्लेटफार्म पर ब्लॉग्गिंग करते हैं या फिर WordPress प्लेटफार्म पर अपनी साईट बनाकर ब्लॉग्गिंग शुरू करने जा रहे हैं तो आपको WordPress App के बारे में भी पता होना चाहिए

आखिर यह WordPress App kya hai? किन लोगों के लिए फायदेमंद हैं. ब्लॉग्गिंग में हम इसका यूज़ कैसे कर सकते हैं और यह हमे कितने काम आ सकती है? इन सभी के बारे में बताऊंगा

आपको बता दूँ ऐसे लोग जो ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नही है उनक लिए यह एप्प बहुत काम आ सकती है.

WordPress App के बारे में

यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप अपनी वेबसाइट को इस एप्प में एक्सेस कर सकते हो यानि इस एप्प के जरिये आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट लिख सकते हो, उसको एडिट कर सकते हो और पब्लिश भी कर सकते हो.

जी हाँ आप यह सारी चीजें अपने मोबाइल से इस एप्प के जरिये कर सकते हो वो भी बड़ी आसानी है. इस एप्प के होने का सबसे बड़ा फायदा यह की आपकी साईट की एप्प न भी हो तो इस एप्प में आप अपनी साईट को एक्सेस कर सकते हो .

जिन लोगों को नही पता की मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें ? वो लोग इस एप्प के जरिये मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं इसके अलावा इस एप्प में आप पोस्ट का अपनी वेबसाइट का stats भी जान सकते हो

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुई है और 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. इस एप्प का साइज़ 18 MB हैं.

WordPress App में अपनी वेबसाइट को ओपन कैसे करें?

1. अगर आपकी साईट WordPress पर बनी है तो आप बड़ी आसानी से लॉग इन पर कर सकते हैं. अपनी वेबसाइट ओपन करने के लिए आपको “Enter Your Existing Site Address” पर क्लिक करना है.

2. इसके बाद आपको यूजर नाम और पस्वोर्ड पर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है और done पर क्लिक करते ही आपकी साईट ओपन हो जाएगी.

3. आप मेरी साईट को देख सकते हैं की एप्प में मेरी साईट कैसे दिख रही है और क्या क्या फीचर आपको एप्प में देखने को मिलेंगे. नीचे फोटो दी हुई है.

WordPress App में पोस्ट कैसे लिखें ?

नई पोस्ट लिखन के लिए आपको रेड कलर के प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा इसके बाद इसके बाद ब्लॉग पोस्ट और Site Page का आप्शन आयेगा. पोस्ट लिखने के लिए ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक करना है.

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आप पोस्ट लिख सकते हैं और उसको पब्लिश कर सकते हैं. पोस्ट लिखते समय किसी भी आप्शन को यूज़ करने के लिए आपको प्लस वाले बटन को दबाना होगा.

WordPress App के फायदे

इस एप्प के काफी सारे फायदे हैं.

  • मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं
  • खुद की वेबसाइट का एप्प मिल जाता है.
  • अपनी वेबसाइट को एप्प के जरिये एक्सेस कर सकते हैं.
  • कभी भी कहीं भी अपनी पोस्ट को एडिट कर सकते हैं .

वर्डप्रेस एप्प की कमियाँ

यह भले ही वर्डप्रेस एप्प हैं लेकिन इसमें काफी कमी है तो आइये जानते हैं.

  • एप्प में अपनी कोई भी नई वेबसाइट नही बना सकते हैं वो सब कुछ आपको ब्राउज़र पर ही करना होगा
  • एप्प के जरिये आप अपनी साईट पर कोई प्लग इन नही इंस्टाल कर सकते हैं.
  • अपनी साईट का स्टैट्स देखने के लिए आपको अपनी वेबसाइट को ब्राउज़र पर ओपन करके jetpack plugin install करना होगा

निष्कर्ष – वर्डप्रेस एप्प काफी अच्छी है और उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा काम की है जो लोग मोबाइल से ब्लोगिंग करते है. एक बार वेबसाइट बना लेने के बाद आप इस एप्प के जरिये पोस्ट को लिख सकते हो और पब्लिश कर सकते हो.

उम्मीद करता हूँ यह WordPress App पर लिखी यह पोस्ट आपको अच्छी तरह से समझ अ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की WordPress App kya hai?. इसी तरह की पोस्ट पढने के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.