Winzo Gold का Coupon Code क्या है ? कैसे मिलेगा ?

अगर आप इस पोस्ट में Winzo Gold का Coupon Code खोजने आये है तो आपको Winzo App के बारे में पूरी जानकारी होगी जिनको नही पता उनको बता दूँ Winzo App एक गेमिंग एप है जिसमे 70+ से ज्यादा गेम दिए हुए हैं।

इस एप में आप गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते हो. आपको बता दूँ Winzo App अभी तक की सबसे Best Refer and Earn Money App हैं।

बात अगर कूपन कोड की करें तो Winzo का कूपन कोड या Winzo Gold का Coupon Code एक ऐसा कोड है जिसके जरिये आप Winzo Wallet में कैश बोनस प्राप्त कर सकते हो. Coupon Code फ्री में प्राप्त करने के बहुत से तरीके हैं।

इस स्टोरी में मै आपको Winzo Gold का Coupon Code कैसे मिलेगा यह बताने जा रहा हूँ तो अगर आप Coupon Code चाहते हैं तो इस स्टोरी को पूरा पढ़ें।

AppWinzo Games
CategoryGaming, Earn Money
Sign up Bonus100 Rs.
DownloadWinzo App
Size100 Mb
Rating 4.4

Winzo का कूपन कोड

Winzo Gold का कूपन कोड एक ऐसा कोड होता है जिसका इश्तेमाल करके आप कैश बोनस प्राप्त कर सकते हैं. जब आप Winzo App में Wallet पर क्लिक करें तो Earn Bonus का विकल्प दिखाई देगा।

जब आप Earn Bonus पर क्लिक करते हैं तो कूपन कोड डालने की जगह मिल जाती है. अगर आपके पास कूपन कोड है तो उसको भरकर आप कैश बोनस प्राप्त कर सकते हैं।

कैश बोनस क्या होता है ?

कैश बोनस वह amount होता है जिसका इश्तेमाल Winzo App कर सकते हैं. मान लीजिये आप Winzo App में 100 रूपए का कांटेस्ट खेलना चाहते हो तो इसमें 70 रूपए आपके मुख्या अकाउंट से काटेंगे और बाकि 30 रूपए कैश बोनस से काटा जायेगा।

Winzo App में कैश बोनस किसी भी हिसाब से लिया जा सकता है यह Winzo App पर निर्भर करता है की वो किस गेम में कितना कैशबोनस ले रहे हैं और कितना मुख्या Balance से काट रहे हैं।

Winzo का कूपन कोड कैसे मिलेगा ?

Winzo का कूपन कोड सिर्फ नये यूजर को ही मिलता है अगर किसी ऐसे व्यक्ति ने अपने मोबाइल में पहले कभी इस एप को डाउनलोड नही किया है तो वो कूपन कोड का इश्तेमाल कर सकता है।

असल में Winzo का कूपन कोड कंपनी खुद देती है लेकिन मेरी रिसर्च में Winzo की website ने बहुत समय से कूपन कोड नही दिया है इसलिए आपको Youtube या Website पर जितने भी कूपन कोड दिखाई दे रहे हैं वो सभी फेक है और आप उनसे कैश बोनस नही प्राप्त कर सकते हो।

आपको बता दूँ मैंने लगभग सभी कूपन Website को ओपन किया है और उनके कूपन कोड का इश्तेमाल किया है लेकिन किसी भी website का कूपन कोड काम नही किया है।

Related Post

👉Zupee Referral code : 78XXXCPUNQ 2023, Get 100 Rs Bonus
👉Kickcash Referral code : FLZTSIUG, Get 200 Rs. In Bank Account
👉Stan App Referral Code : J3Z1X9M8, Get 500 Stan coins
👉Fanclash App Referral Code : 5BD31940 , Get 35 Rs

Winzo Coupon Code कितना फायदेमंद है ?

Winzo Coupon Code ज्यादा फायदेमंद नही होता है। यह सिर्फ एक जाल होता है Winzo गेम का मकसद सिर्फ लोगों को इस गेम के प्रति आकर्षित करना होता है।

असल में Winzo कूपन कोड का इश्तेमाल करके हम कैश बोनस या गेमिंग टिकेट ही प्राप्त कर सकते हैं लेकिन समझने वाली बात यह है की न तो हम कैश बोनस का पूरी तरह से इश्तेमाल कर सकते हैं और न ही गेमिंग टिकेट से बड़े गेम खेल सकते हैं।

Winzo की सच्चाई यह है की अगर आपको पैसे कमाने है तो आपको पैसे लगाने की पड़ेंगे. इस गेम के निर्माता इस गेम इस तरह से डिजाईन करते हैं की आप फ्री के लालच में आकर इसमें अपना पैसा लगा दो।

असल में Coupon Code तो सिर्फ बहाना है असली मकसद आपको इस गेम की लत लगवाना है. तो आप समझ गये होंगे की Winzo Coupon Code बहुत ज्यादा फायदेमंद नही है इसका इश्तेमाल करके आप कुछ खास हाशिल नही कर पाओगे।

Leave a Comment