winzo gold app एक गेमिंग एप्लीकेशन है और इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताऊंगा की Winzo Gold App Download कैसे करें?
कुछ समय पहले यह एप्प प्ले स्टोर पर downloading के लिए मौजूद थी लेकिन अब यह मौजूद नही है जिस वजह से लोग इस एप्प को download नही कर पा रहे हैं।
यहाँ पर मै Winzo Gold App को डाउनलोड करने के कई सारे तरीके बताऊंगा और आप किसी भी तरीके से इस एप्प को आसानी से डाउनलोड कर पाओगे। उससे पहले इस एप्प के बारे में थोडा जान लेते हैं।
Winzo Gold App क्या है ?
Winzo App एक Gaming App थी जिसका नाम बदलकर अब Winzo App हो गया है यह एप्प गूगल के नियम न फॉलो कर पाने की वजह से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नही है।
इस एप्प में 70+ गेम दिए हुए हैं जिसको खेलकर आप पैसे कमा सकते हो। एक तरह से Winzo एक Earn Money App है। इस एप्प से कमाए हुए पैसे को Paytm, UPI और Bank Transfer से ले सकते हो।
Winzo App से पैस कमाने के कई तरीके हैं इसे आप बेस्ट Refer and Earn Money App भी कह सकते हो। Winzo App लगभग दूसरी गेमिंग एप्लीकेशन जैसे BigCash, Mpl की तरह ही है
इस एप्प में भी टूर्नामेंट होते हैं जिसमे Participate करके आप अच्छे पैसे जीत सकते हो। Winzo App के बारे में सारी जानकारी जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं।
Winzo Gold App Download kaise karen ?
इस App को Download करने के कई तरीके हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं winzo app download kaise karen ?तो मै यहाँ पर आपको प्रमुख तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ आइये जानते हैं।
1. Link पर क्लिक करके (ऑफिसियल वेबसाइट से )
App को Download करने के लिए नीचे दिए Download Now बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप Winzo की वेबसाइट पर चले जायेंगे।
इसके बाद Download App पर क्लिक करना है जिसके बाद एप्प की APK फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी. APK फाइल डाउनलोड होने के बाद App को इनस्टॉल कर लेना है।
मेरी लिंक से विंजो अप्प डाउनलोड करने पर आपको 50 रूपए का कैश बोनस प्राप्त कर सकते हो जो की आपके Winzo Wallet में शो करेगा
2. SMS के माध्यम से

सबसे पहले आपको Winzo App की ऑफिसियल साईट (https://www.winzogames.com/ ) पर जाना है इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है और Get Download Link On SMS पर क्लिक करना है।
डालें गये मोबाइल नंबर पर ही winzo app को डाउनलोड करने का लिंक SMS के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा जिसके बाद लिंक पर क्लिक करते ही App को डाउनलोड कर सकते हो।
3. Winzo app Download Apkpure
Apkpure Website किसी गेम या एप्प को डाउनलोड करने के लिए बहुत ही अच्छी है और इसकी खासियत यह है की एप्प या गेम को आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो यानि Apkpure एप्प को डाउनलोड करने की जरूरत नही पडती ।
Winzo app की बात करें तो यह एप्प उस वेबसाइट पर उपलध नही है मैंने खुद इस वेबसाइट पर सर्च किया लेकिन यह एप्प अब Apkpure वेबसाइट पर उपलध नही है। इसलिए आप Winzo को Apkpure से डाउनलोड नही कर सकते हो।
4. UPTODown से
इस एप्प को UPTODown वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। जब आप गूगल पर winzo gold app download uptodown सर्च करके पहली वेबसाइट पर क्लिक करेंगे

तो वो एप्प असल में Winzo app ही है लेकिन उसका नाम winzo gold लिखा हुआ दिखाई देगा। एप्प को डाउनलोड करने के लिए Latest Version पर क्लिक करना है।
इसके बाद नया पेज खुलेगा जहाँ पर Download का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके winzo gold एप्प की APK फाइल Download होना शुरू हो जायेगा फाइल का साइज़ 84 MB है।
Note – इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए उपर बताये गये सभी तरीके Android मोबाइल के लिए हैं अगर आप IOS डिवाइस के लिए यह एप्प डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको बता दूँ यह एप्प, App Store पर मौजूद है।
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Winzo Gold App के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Winzo Gold App Download कैसे करें
जैसा की आपको पहले भी बताया है Winzo Gold एप को अब Winzo App कहा जाता है जो की पहले प्ले स्टोर पर मौजूद थी लेकिन अब नही है।
अगर आप Winzo के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं जैसे की Winzo एप्प कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आप मेरी Winzo एप्प के बारे में लिखी गयी डिटेल पोस्ट को पढ़ सकते हैं लिंक नीचे दिया है।
Bhai Aapki Post Bahut Acchi Hai Aap Post Ke Madhyam Se Logo Ko Bahut Acchi Jankari Dete Ho Aapki Har Post Me Padta Hu Aur Sikhta Hu thanks bhai