इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Winzo App के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. यह एप्प इस समय लोगों के बीच काफी तेज़ी से वायरल हो रही है. कई Youtuber और ब्लॉगर इस एप्प का प्रमोशन कर रहे हैं।
यह एप्प प्लेस्टोर पर मौजूद नही है जिससे कई लोग नही पता की Winzo App Download कैसे करें? अगर आप इस एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढने के बाद Winzo app को डाउनलोड कर सकते हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से मै इस एप्प के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ जैसे winzo app kya hai ? और Winzo App Download कैसे करना है? वगैरह – वगैरह
Winzo App क्या है?
Winzo App एक Gaming App है इस एप्प में 70+ गेम दिए हुए हैं जिसको खेलकर आप पैसे कमा सकते हो. एक तरह से Winzo एक Earn Money App भी है।
इस एप्प से कमाए हुए पैसे को Paytm, UPI और Bank Transfer से ले सकते हो। Winzo App से पैसे कमाने के कई तरीके हैं इसे आप बेस्ट Refer and Earn Money App भी कह सकते हो।
Winzo App लगभग दूसरी गेमिंग एप्लीकेशन जैसे BigCash, Mpl की तरह ही है इस एप्प में BGMI, Free Fire, Call Of Duty जैसे गेम्स के टूर्नामेंट होते हैं
अगर आप इनमे से किसी भी गेम्स को खेलने में माहिर हो तो इन टूर्नामेंट में Participate करके आप अच्छे पैसे जीत सकते हो.
Winzo App Download कैसे करें?
1. App को Download करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद आप Winzo की वेबसाइट पर चले जायेंगे।

2.इसके बाद Download & Get 550 पर क्लिक करना है जिसके बाद एप्प की APK फाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी. APK फाइल डाउनलोड होने के बाद App को इनस्टॉल कर लेना है।
इस लिंक से Winzo App Download करने पर आपको 50 रूपए का कैश बोनस प्राप्त होगा जो की आपके विंजो वॉलेट में दिखाई देगा
Winzo App में अकाउंट कैसे बनाये?
Winzo App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है.

- App Download होने के बाद ओपन करें
- अपनी भाषा चुने और Continue पर क्लिक करें
- मागी गयी परमिशन को Allow करें
- अपना Mobile नंबर डालें और Send Code पर क्लिक करें
- Apply Referral Code पर क्लिक करें और EVE3B71A भरें
- Enter Your Name पर क्लिक करें
- अपना नाम भरें और Continue पर क्लिक करें

ये सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट Winzo App पर बन जायेगा.
Winzo App Video
Winzo App कैसे इश्तेमाल करें ?
इस एप्प में काफी सारे विकल्प मौजूद है मै यहाँ पर सभी चीजों को अच्छे से बताने जा हूँ तभी आप इस एप्प को अच्छे से इश्तेमाल कर पाओगे
1. Winzomania – इस पर क्लिक करते ही बहुत सारे गेम दिखाई देंगे आप जिस भी गेम को खेलना चाहते हो उस गेम पर क्लिक करके खेल सकते हो.

2. World War – इस पर क्लिक करते ही एप्प में चल रहे अलग अलग गेम के कांटेस्ट की लिस्ट दिखाई देगी. किसी भी कांटेस्ट में भाग लेने के लिए कुछ राशी जमा करना होती है जो की 2,5,10,25,50,100,250 और 500 रूपए होती है.

अगर आप 2 रूपए लगाते हो तो आपकी टीम जीतने पर आपको 4 रूपए मिलेंगे इसी तरह 5 रूपए लगाने पर 9 रूपए, 10 रूपए के 18 रूपए टीम के जीतने पर मिलेंगे.
World War में फ्री में कांटेस्ट भी होते हैं जिसमे आप फ्री में हिस्सा लेकर रियल पैसा कमा सकते हो . फ्री कांटेस्ट सबसे list में सबसे उपर ही रहता है जिस पर क्लिक करके हिस्सा ले सकते हो.
जब आप कांटेस्ट में हिस्सा ले लेते हो तो आपको टीम बनाकर खेलना होता है. आप किस टीम के साथ खेलोगे इसके लिए पहले टॉस होता है और आपको एक कार्ड चुनना होता है.
कार्ड को चुनने के बाद आप उस टीम मे शामिल हो जाते हो. जैसे की मान लीजिये आपने 2 टीम वाले कांटेस्ट में हिस्सा लिया है और टॉस करने पर आप टीम A के खिलाडी बन जाते हो
इसी तरह ही कई लोग आपकी टीम में जुड़ते हैं या जुड़ चुके होते हैं. अब आपको गेम खेलना होता है और दूसरी टीम से अच्छा स्कोर करना होता है.
अगर आपकी टीम कांटेस्ट समाप्त होने से पहले दूसरी टीम से ज्यादा स्कोर करती है तो इनामी राशी आपके टीम के सभी खिलाडिओं को मिल जाएगी.
अगर आप गेम नही भी खेलते हो लेकिन आपकी टीम अच्छा स्कोर करती है तो भी आप इनाम की राशी जीत जाओगे . यहाँ पर सबकुछ आपकी टीम पर निर्भर करता है .
अगर आप गेम नही भी खेलते हो लेकिन बाकी खिलाडियो की वजह से आपकी टीम जीत जाती है तो भी आप इनाम की राशी जीत जाओगे. लेकिन ऐसा हर बार नही होता यह आपके LUCK पर निर्भर करता है.
आपको बता दूँ इस तरीके को अपनाकर मैंने कुछ ही समय में 150 रूपए कमा लिए थे शायद यह मेरा भाग्य ही था की मै जिस भी टीम को चुन रहा था वो टीम जीत रही थी.
3. Daily PuZzles – इस गेम को खेलने के लिए भी पैसे लगाने होते हैं आप इसमें 5 रूपए ,23 रूपए, 115 रूपए, 575 रूपए तक लगा सकते हो और उसी हिसाब से जीत की राशी होती है.
इसमें आपसे एक सवाल पूछा जाता है और दो जवाब स्क्रीन पर होते हैं. आप उनमे से किसी भी जवाब को वोट दे सकते हो. इसके बाद दसूरे लोग भी वोट देते हैं
मान लीजिये जवाब A को 10 लोगों ने वोट दिया और जवाब 2 को 8 लोगों ने वोट दिया तो जवाब 2 को वोट देने वाले लोग इस गेम को जीत जायेंगे और पैसे भी जीत जायेंगे
4. Winzo App Fantasy League –
Fantasy League में क्रिकेट और फुटबॉल दो तरीके के गेम खिलाइए जाते हैं. जब आप Fantasy आप्शन पर क्लिक करते हो तो Fantasy पेज खुल जाता है.
अगर हम Fantasy क्रिकेट की बात करें तो सबसे बड़ी इनामी राशी 6,46,807 होती है इसी तरह Fantasy Football में भी इनामी राशी 6 लाख रूपए के आसपास है.
5. Winzo Store – यहाँ पर आप कई कंपनियों की सर्विस पर पर डिस्काउंट पा सकते हो और खरीदारी कर सकते हो इसमें 110% Free Fire Game Diamond खरीदने पर मिलता है ऐसे ही और भी ऑफर इसमें मौजूद है.
Winzo App E-Sports Tournaments
जैसा की आपको पहले ही बताया Winzo App में Free Fire Max और Stumble Guys जैसे गेम्स के E-Sports Games के Tournament होते हैं
Winzo App में पैसे कैसे डालें? How To Add Money in Winzo Wallet?
- Winzo App में पैसे डालने के लिए Wallet पर क्लिक करना होता है.
- इसके बाद Add Cash पर क्लिक करना है.
- Amount भरना है ( 50 से उपर अमाउंट पर 30 रूपए एक्स्ट्रा )
- More Payment Options को चुनना है.
- Payment method को चुनना है( Paytm, GPay, Debit Card, Net Banking)
- Payment करनी है और पैसे Winzo Wallet में जुड़ जायेंगे.
Winzo App से पैसे कैसे कमाए ?
Winzo App से पैसे कमाने के चार मुख्या तरीके हैं.
- Fantasy गेम खेलकर
- World War खेलकर
- Daily PuZzles खेलकर
- Winzo E-Sports Tournaments
- दूसरों को रेफ़र करके
1. Fantasy गेम खेलकर
Winzo App में कई सारे कांटेस्ट और Tournament चलते रहते हैं जिनमे आप भाग लेकर पैसे जीत सकते हो और उन पैसों को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो।
इस एप्प में Fantasy Cricket और Fantasy Football जैसे कांटेस्ट भी खेले जाते हैं आप इन कांटेस्ट में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हो।
Fantasy Cricket और Fantasy Football खेलने के नियम भी बाकि एप्प की तरह ही है यानि इसमें भी आपको अपनी एक टीम बनानी होती है अगर आपकी टीम नंबर एक पोजीशन पर आती है तो आप काफी अच्छे पैसे जीत जाते हो।
2. World War गेम खेलकर
जैसा की उपर मैंने World War के बारे में जानकारी दे दी है। किसी भी Tournament में भाग लेने के लिए कम से कम राशी 2 रूपए है यानि आप 2 रूपए लगाकर Tournament में हिस्सा ले सकते हो
2 रूपए लगाने पर जीतने पर लगभग 4 रूपए मिलते हैं इसी तरह 5 के 9, 25 के 40 इत्यादि
3. रेफ़र करके
आप इस एप्प को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हो. इस एप्प में पर Refer का 16 से 80 रूपए मिलते है यह आपके पॉइंट पर निर्भर करता है
अगर आप ज्यादा से ज्यादा रेफ़र करेंगे तो आपका पॉइंट बढेगा उसी हिसाब से पर रेफ़र पैसे भी बढ़ते जायेंगे इसके अलावा एक्टिव यूजर का 5% पूरे lifetime मिलता रहेगा।
इस तरह से आप रेफ़र करके भी काफी पैसे कमा सकते हो. winzo app refer and earn प्रोग्राम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट को पढ़ें ।
Winzo App से पैसे कैसे निकाले ?
पैसे निकालने के लिए Paytm, UPI और Bank Transfer के विकल्प मौजूद है. यहाँ पर रेफ़र करके कमाए हुए पैसे को निकालने के लिए यह एप्प कम कम से 10 लोगों को refer करना होगा तभी आप पैसे ट्रान्सफर कर पाओगे
वहीं अगर आप गेम खेलकर पैसे कमाते हो तो आपको 10 लोगों को refer करने की जरूरत नही पडती. गेम खेलकर कमाए हुए पैसे और रेफ़र करके कमाए हुए पैसे को निकालने का तरीका अलग है.
गेम खेलकर कमाए हुए 3 रूपए को भी आप तुरंत Paytm में ट्रान्सफर कर सकते हो जी हाँ पैसे निकालने की कम से कम राशी 3 रूपए है. आप 24 घंटे में सिर्फ 2 बार ही पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो.

Winzo App Referral Code क्या है?
Winzo App में कोई भी Referral Code ऐसा कोड है जिसके जरिये आपको पैसे मिलते हैं. जब आपका रेफेरल कोड कोई दूसरा Winzo App में अकाउंट बनाते समय डालता है तो उसको 10 रूपए मिलते हैं और आपको 15 रूपए
हालाँकि Referral Code का ज्यादा यूज़ नही है क्योंकि जब कोई आपकी रेफ़रल लिंक से यह एप्प डाउनलोड करता है तो भी आपको पैसे मिल जाते हैं चाहे वो Referral Code न भी डाले
Unplayed, Winnings और Cash Bonus क्या है?
Winzo App में जब आप Wallet पर क्लिक करते हो तो इस तरह से लिखा हुआ दिखाई देता है. कई लोगों को इन सबमे अंतर नही पता होता और वो कंफ्यूज रहते हैं की किसका क्या यूज़ है आइये जानते हैं.
1. Unplayed – यह वह राशि है जो आप गेम खेलने के लिए Winzo App में ट्रान्सफर करते हो मान लीजये आपने Winzo app में 100 रूपए Add किये तो Unplayed के बगल में 100 रूपए लिखे दिखाई देंगे.
2. Winnings – इसमें आपको वह रूपए लिखे दिखाई देंगे जो आपने गेम जीतकर कमाए हैं मान लीजिये अपने गेम खेलकर 100 रूपए कमा लिए तो Winnings के बगल में 100 रूपए दिखाई देंगे.
गेम खेलकर जीते हुए पैसे को निकालने की कम से कम राशि 3 रूपए होनी चाहिए यानि अगर आपका Winnings Amount 3 रूपए है तो इसे आप Paytm में ट्रान्सफर कर पाओगे वो भी तुरंत
3. Cash Bonus – यह वह रूपए होते हैं जिसका उपयोग आप गेम खेलने के लिए कर सकते हो. मान लीजिये आपके पास 50 रूपए Cash Bonus है और आप 100 रूपए वाले कांटेस्ट में हिस्सा लेना चाहते हो
तो आपको गेम में पूरे 100 रूपए नही लगाने पड़ेंगे बल्कि कुछ हिस्सा Cash Bonus का भी लगाना होता है. यानि की 100 रूपए वाले कांटेस्ट में 20.25 रूपए Cash Bonus और 79.75 रूपए Unplayed अमाउंट लगाना होता है.
इसी तरह ही अलग अलग कांटेस्ट में Cash bonus का use करके अपने Real Money को बचा सकते हो. Cash Bonus आपको गेम खेलने के दौरान मिलते रहते हैं इसके अलावा फ्री Spin से भी कैश बोनस मिल जाता है.
Winzo App refer and earn program के बारे में
विंजो एप्प में पर रेफेर 40 रूपए मिलते हैं. रेफ़र एंड एअर्ण प्रोग्राम को अच्छे से जानने के लिए नीचे दी हुई पोस्ट को पढ़ सकते हैं.
winzo app real or fake ?
बहुत से लोगों को यह एप्प फेक लग सकता है उनको बता दूँ यह एप्प बिलकुल भी फेक नही है. यह एप्प पूरी तरह से वास्तविक है और काफी अच्छी सर्विस दे रही है तो आप इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो.
Winzo app Payment Proof
Winzo app बिलकुल रियल एप्प है और आप इसमें कमाए हुए पैसे को तुरंत Paytm में या बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो. यहाँ मै आपको अपना Payment Proof भी दिखा देता हूँ.

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ Winzo App के बारे में दी गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप जान गये होंगे की Winzo App kya hai ? और कैसे इश्तेमाल करें ?
इस आर्टिकल में मैंने Winzo App से समन्धित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर कोई जानकारी अधूरी रह गयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं.
समन्धित आर्टिकल –
- winzo gold se free fire me diamond kaise le
- Rozdhan App क्या है? Rozdhan app se paise kaise kamaye?
- BigCash App क्या है ? पैसे कैसे कमाए?
winzo store me top-up ke liye credit/ debit card / upi ka option nhi aa rha hai
सारे आप्शन आ रहे हैं आप एप को अपडेट करके देखिये