Winzo App से Free Fire में डायमंड कैसे लें ?

Winzo App एक गेमिंग एप्प है और इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताने जा रहा हूँ की Winzo app se free fire me diamond kaise le

अगर आपने Winzo App डाउनलोड कर लिया है लेकिन आपको नही पता की winzo app se free me diamond kaise le तो इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पूरी जानकारी हो जाएगी.

यहाँ एक बात और बता दूँ Winzo App और Winzo Gold App दोनों ही एक ही एप्प है तो अगर आप Winzo Gold App se Diamond kaise le सर्च कर रहे हैं तो आप Winzo App के बारे में ही बात कर रहे हैं.

Winzo app क्या है ?

Winzo App एक Gaming App है जो की एक भारतीय कंपनी है और इसके फाउंडर Paavan Nanda and Saumya Singh Rathore है जो की एक भारतीय है. कम्पनी का headquarters New Delhi में है.

इस एप्प में 70+ गेम दिए हुए हैं जिसको खेलकर आप पैसे कमा सकते हो. एक तरह से Winzo एक Earn Money App भी है।

इस एप्प से कमाए हुए पैसे को Paytm, UPI और Bank Transfer से ले सकते हो। Winzo App से पैसे कमाने के कई तरीके हैं इसे आप बेस्ट Refer and Earn Money App भी कह सकते हो।

Winzo App लगभग दूसरी गेमिंग एप्लीकेशन जैसे BigCash, Mpl की तरह ही है इस एप्प में भी टूर्नामेंट होते हैं जिसमे Participate करके आप अच्छे पैसे जीत सकते हो

Winzo App से फ्री में डायमंड कैसे लें ?

अगर आप फ्री फायर गेम खेलने में काफी अच्छे हैं तो आप बड़ी आसानी से डायमंड ले सकते हैं आपको बता दूँ Winzo App में Free Fire गेम के कई टूर्नामेंट्स चलते रहते हैं

जब आप किसी टूर्नामेंट् में हिस्सा लेकर गेम खेलते हो तो आपको एक kill का 40 रूपए मिलता है. ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा किल करने होंगे

इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा दुशमन को मारकर पैसे कमा सकते हो और उन कमायें हुए पैसों से Diamond खरीद सकते हो.

Winzo App में टूर्नामेंट्स खेलने के लिए इस एप्प को डाउनलोड करना होगा अगर आपने इस एप्प को डाउनलोड नही किया है तो लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें

यहाँ आपको एक बात और बता दूँ फ्री फायर गेम के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको 50 रूपए लगाने होते हैं. टूर्नामेंट में प्लेयर्स की संख्या 48 होती है. किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है.

  1. Winzo App Download करें और अकाउंट बनाकर ओपन करें
  2. Winzobazi पर क्लिक करें और नीचे स्क्रोल करें
  3. E Sports Heading के नीचे Free fire पर क्लिक करें
  4. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए क्लिक करें
  5. अपना Free Fire नाम डालें और अपनी Entry Fees जमा करें
  6. समय के अनुसार टूर्नामेंट खेलें

Winzo App Free Fire Diamond Top up क्या है? डायमंड कैसे लें?

Winzo App की हेल्प से free fire में Diamond का top up करने पर 15% का डिस्काउंट मिल रहा है. 15% का डिस्काउंट मिलने पर Diamond के रेट कुछ इस प्रकार है.

Winzo App Diamond RateFree Fire Diamond Rate
78 रूपए = 100+10 Diamond80 Rs. – 100
160 रूपए = 210+21 Diamond250 Rs. – 310
385 रूपए = 530+53 Diamond400 Rs. – 520
775 रूपए = 1080+108 Diamond800 Rs. – 1060
1150 रूपए = 2200+220 Diamond1600 Rs – 2180

आपको बता दूँ Winzo app और Winzo Gold App एक ही अप्प है अगर अप Winzo Gold Free Fire Diamond app download सर्च कर रहे हैं तो आप Winzo app ही सर्च कर रहे हैं.

1. Diamond Buy करने के लिए आपको Winzo Store में जाकर Free fire डायमंड वाले बैनर पर क्लिक करना होगा इसके बाद सभी Packs आपके सामने आ जायेंगे

2. किसी भी पैक को खरीदने के लिए Buy Now पर क्लिक करना है इसके बाद आपको पेमेंट कर देनी है Payment करने के लिए Google Pay, UPI, Paytm और Net Banking के आप्शन मौजूद है.

3. Payment करने के बाद आपने जो पैक चुना होगा उसमे Purchased successfully लिखा दिखाई देगा और Redeem code अपने आप कॉपी हो जायेगा. पैक को Redeem करने के लिए Redeem Now पर क्लिक करना है.

4. इसके बाद आप नई वेबसाइट पर चले जायेंगे वहां पर आपको Free Fire वाले आइकॉन पर क्लिक करना है. इसके बाद Facebook और Free Fire ID लिखा दिखाई देगा

5. अगर आप Free fire Id facebook से लॉग इन कर ली है तो Diamond लेने के लिए आप Facebook पर क्लिक कर सकते हैं नही तो Free Fire ID पर क्लिक करें

6. इसके बाद अपनी Free Fire ID को भरे और कैप्चा फिल करके लॉग इन पर क्लिक करें. इसके बाद अपना Redeem code डालें और confirm पर क्लिक करें

7. ऐसा करते ही Transaction Success का मैसेज लिखा दिखाई देगा और डायमंड आपकी फ्री फायर गेम में जुड़ जायेंगे तो इस तरह से आप Winzo App की मदद से डायमंड ले सकते हैं.

अंतिम शब्द – दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको Free और Paid दोनों तरीके बता दिए हैं जिनसे आप Free Fire में डायमंड ले सकते हैं.

उम्मीद करता हूँ आपको इस पोस्ट में बताई गयी सारी चीजें अच्छे से समझ आ गयी होंगी और आप समझ गये होंगे की Winzo app se free fire me diamond kaise le सकते हैं.

5 thoughts on “Winzo App से Free Fire में डायमंड कैसे लें ?”

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page