Winzo App एक ऐसी एप्लिकेशन है जहां आप अलग-अलग तरह के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इसलिए अगर आप एक ऐसे इंसान है जिसको Games खेलने में मजा आता है तो उसे Winzo App को जरूर डाउनलोड करना चाहिए।
इस एप पर Free और paid दोनों तरह की games हैं।गेम के अलावा, आप Winzo App को refer करके भी अच्छी earning कर सकते हैं। आइए जानते हैं Winzo app refer and earn program के बारे में।
Winzo App के अलावा गेम खेलकर पैसे जीतने के लिए game khelo paisa jeeto लिंक पर क्लिक करके नई एप के बारे में जानकारी ले सकते हो
Table of Contents
Winzo app refer and earn program क्या है ?
Winzo app के refer and earn program के अनुसार, अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को Winzo app Refer करके install करवाते हैं और उससे 1 गेम खेलवाते हैं तो आपको 22 रुपए से 80 रुपए तक मिले सकते हैं साथ में आपको उस व्यक्ति की earning का 5% पूरे lifetime मिलता रहेगा।
जो व्यक्ति Refferal link के जरिए Winzo app install करके अपनी आईडी बनाएगा उसे तुरंत ही Sign up bonus के रूप में 10 रुपए से 50 रूपये तक मिल जायेंगे, जिसका इस्तेमाल वो गेम खेलने के लिए कर सकता है।
Winzo App Quality Meter
दोस्तों, Winzo app में Refer Now & Earn के पेज पर सबसे ऊपर आपको ROOKIE STAR या BRONZE STAR या GOLD STAR लिखा हुआ मिलेगा। इस पर क्लिक करके Quality Meter पर, आप अपना लेवल चेक कर सकते हैं।
1 से 10 तक के बीच winzo app का Quality Meter होता है और इसी के लेवल के अनुसार ही आपको Refferal का पैसा मिलता है।
अगर आप 2nd या 3rd लेवल पर रहेंगे तो 22 या 32 रुपए एक Refferal के मिलेंगे जबकि लेवल बढ़ने पर आपको एक Reffer के 80 रुपए भी मिल सकते हैं।
आपको बता दूँ जब आपके 10 Refer सफलता पूर्वक कम्पलीट हो जाते हैं तो आपका लेवल 4 हो जाता है जिसके बाद आपको पर रेफेर 40 रूपए मिलेंगे और लाइफटाइम 5% कमीशन तो मिलता ही रहेगा ।
Winzo Quality Meter पर Level बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को Winzo app Refer करके, इंस्टॉल करवाना होगा और उनसे winzo app पर एक गेम खेलवाना होगा।
Winzo app Refer कैसे करें ?
Winzo app Refer करने के लिए Winzo app को डाउनलोड करके अपने Paytm/google pay/phone pay number से sign up कर लें।
ध्यान रहे, Winzo एप में sign up करते समय आप अपने Paytm number का ही इस्तेमाल करें वर्ना आप बाद में कमाए हुए पैसों को Withdraw नहीं कर पाएंगे।
हालाँकि आप Google pay या Phone pay या अमेज़न पे किसी की भी UPI id डालकर पैसे को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसके बाद निम्न स्टेप फॉलो करें
- Winzo app के होम पेज पर Refer के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Refer Now & Earn पर क्लिक करें।
- यहां से WhatsApp, Telegram, Facebook दि के माध्यम से इस एप को refer कर दें।
Winzo App से Refer करके पैसे Withdraw कैसे करे ?
Winzo app में पैसे Withdraw करने के लिए Eligible होने के लिए, आपको सबसे पहले कम से कम 10 लोगों को Winzo app refer करना होगा
इसके बाद ही आप इससे पैसे Withdraw कर पाएंगे। इसके बाद पैसे Withdraw करने के लिए Refer के ऑप्शन पर जाएं।
अब जो पेज खुलेगा उसमें सबसे नीचे Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब यहां जितने पैसे Withdraw करने हो उतनी रकम डालें और Confirm पर क्लिक करें।
यहां से आप फोन पे, पेटीएम, गूगल पे, अमेज़न पे या फिर सीधा बैंक में भी ट्रान्सफर कर सकते हो मेरी सलाह है की आप UPI ID डालें जिससे पैसे इंस्टेंट बैंक में ट्रान्सफर हो जायेंगे ।
Winzo App Payment Proof
Winzo App में आप किसी भी एप की UPI ID डालकर अपने पैसे को तुरंत बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो. यहाँ मै आपको अपना पेमेंट प्रूफ भी दिखा देता हूँ । पेमेंट प्रूफ के लिए आप नीचे दी हुई पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

इस पोस्ट में मैंने विंजो के बारे में विस्तार से जानकारी दी हुई है इस तरह से अगर विंजो अप को लेकर कोई प्रशन है तो उसका जवाब पा सकते हैं ।
Related Posts
अंतिम शब्द
यहां हमने “Winzo app refer and earn program क्या है” और “Winzo app से Refer and Earn के पैसे Withdraw कैसे करे” के बारे में जानकारी दी।
अगर आप refer and earn प्रोग्राम के जरिये और ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो दूसरी एप्प के Refer & Earn प्रोग्राम के बारे में जरूर जानना चाहिए इसके लिए आप नेचे दी हुई पोस्ट को पढ़ सकते हैं.