जैसा की हम सभी जानते हैं की Whatsapp ने अपना whatsapp upi payment सिस्टम लांच कर दिया है. अब आप Whatsapp पर चैट करते करते UPI के माध्यम से पेमेंट भी ट्रान्सफर कर सकते हैं.
भारत में 40 करोड़ Whatsapp User हैं और इस खबर को सुनने के बाद कई लोगों ने अपने whatsapp upi payment app download या अपडेट कर लिया है क्योंकि अपडेट वर्शन में ही आपको ये फीचर दिखाई देगा.
लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनके Whatsapp पर Payment का आप्शन नही आया है और वो इस बात से परेशान हैं की ऐसा क्यों हैं.
जैसा की आपको अभी बताया की भारत में Whatsapp के 40 करोड़ यूजर हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की सिर्फ चुनिन्दा लोगों 2 करोड़ लोगो को ही पेमेंट की सुविधा दी गयी है.
अगर आप भी इस बात से परेशान हैं और आपके में भी पेमेंट का आप्शन नही आया है तो चिंता करने की कोई बात नही है इस पोस्ट में मै आपको Whatsapp Payment Activate कैसे करें इस बारे में बताने जा रहा हूँ.
Whatsapp Payment Activate कैसे करें
अगर आपके में Whatsapp में Payment का आप्शन नही आया है तो अपने Whatsapp में Payment का आप्शन Activate करने का एक मात्र तरीका Beta version हैं.
आप Whatsapp का Beta Version डाउनलोड करके इस फीचर को यूज़ कर सकते हो. Beeta Version डाउनलोड करने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर को बीटा वर्शन में स्विच करना होगा. अपने प्ले स्टोर को बीटा वर्शन में स्विच करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने हैं.
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको Whatsapp की सेटिंग्स में जाकर उसका बैकअप ले लेना है.
स्टेप 2 – इसके बाद अपने Whatsapp को Uninstall कर देना है.
स्टेप 3 – प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में Whatsapp सर्च करें
स्टेप 4 – नीचे स्क्रॉल करें जहाँ पर आपको Join का विकल्प दिखाई देगा
स्टेप 5 – कुछ समय बाद आपका अकाउंट Beta version में बदल जायेगा.
स्टेप 6 – अब Whatsapp एप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे और बैकअप रिस्टोर कर लें
जब आप अपने फ़ोन में Whatsapp को इनस्टॉल करके ओपन करेंगे तो आपको Payment का आप्शन दिखाई देगा. इस तरफ से आप Whatsapp Payment Activate कर सकते हैं. उम्मीद दोस्तों मेरी पोस्ट आपके बहुत कम आयेगी ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो जरूर करें अपनी ईमेल आई डी डालकर
ये भी पढ़ें –