Whatsapp ने अपना नया वर्शन लांच कर दिया है जिसमे अब आप किसी को भी UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते हो. इसके साथ ही Whatsapp में बहुत ही कमाल के New feature भी आ गये हैं.
अगर आप Whatsapp New Features Today सर्च कर रहे हैं तो इस पोस्ट में मै Whatsapp new Feature 2020 In Hindi के बारे में ही बताने जा हूँ तो आइये जानते हैं.
1. Whatsapp UPI Payment
भारत सरकार ने Whatsapp को UPI से पेमेंट की सुविधा दे दी है और कुछ दिनों पहले Whatsapp ने अपने नया वर्शन लांच भी कर दिया है. जिसके बाद लोग अब Whatsapp में चैटिंग के साथ पेमेंट भी ट्रान्सफर कर सकते हैं.
अगर आपने Whatsapp का New वर्शन डाउनलोड कर लिया है लेकिन आपके में UPI Payment का विकल्प नही आया है तो आप मेरी ये पोस्ट को पढ़ सकते हैं.
और अगर आप चेक करना चाहते हैं तो की आपके Whatsapp में UPI Payment का विकल्प आया है या नही और अगर आया है तो उसको कैसे Activate करें, इस बारे में मै आपको आगे बताने जा रहा हूँ.
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपना Whatsapp अपडेट कर लेना है इसके बाद Whatsapp को ओपन करके 3 डॉट पर क्लिक करना है.
जिसके बाद आपको Payment का आप्शन दिखाई देगा. अगर आपके में Payment का आप्शन दिखाई नही दे रहा है तो आपको अभी इस प्रकार की सुविधा नही दी गयी है.
लेकिन अगर Payments का आप्शन दिखाई दे रहा है तो Payments आप्शन पर क्लिक करें और Add Payment Method पर क्लिक करें.
अपनी बैंक का नाम सेलेक्ट करें और उसके बाद बैंक से लिंक आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन होगा. यहाँ पर आपको ये ध्यान रखना है की आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर और आपका Whatsapp नंबर सामान होना चाहिये.
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद पेमेंट सेटिंग में जाकर UPI बनाकर पिन जेनेरेट करना होगा. आपको ऐसा पिन डालना है जो की आपको याद रह सके.
यदि आपका पहले से UPI पिन जेनेरेट हैं तो वो अपने आप ही ले लेगा और आपको दोबारा से अपनी बैंक के लिए UPI पिन जेनेरेट नही करना होगा.
Whatsapp से पैसे पेमेंट कैसे करें.
जब आप Whtsapp Pay पर अकाउंट बना लेंगे उसके बाद किसी को Payment भेजने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने हैं.
1. जिस व्यक्ति को पेमेंट करनी है कांटेक्ट बॉक्स में जाकर उसको सर्च करें और उस पर क्लिक करें.
2. इसके बाद Atachment आइकॉन पर क्लिक करें और Payment पर टैप करें.
3. जितना अमाउंट भेजना है उसे डालें, उसे डालें.
4. इसके बाद UPI पिन डालकर पेमेंट को कन्फर्म कर दें.
5. पेमेंट होने के बाद आपको कन्फर्म मैसेग मिल जायेगा.
तो इस तरह से आप Whatsapp पर चैटिंग करते करते किसी को भी पेमेंट भेज सकते हो. अब मै आपको Whatsapp के दुसरे फीचर के बारे में बताने जा रहा हूँ.
Whatsapp Search New Feature
Whatsapp के अपडेटेड वर्शन में सर्च का नया फीचर आया है. जब आप सर्च बार पर क्लिक करते हैं तो आपको वहां पर Photos, Videos, Links और GIFs, Audio और Document जैसे आप्शन दिखाई देंगे.
पहले के समय में इस तरह की चीजों को सर्च करने के लिए चैट में जाकर मीडिया में क्लिक करना होता था लेकिन अब आपको सर्च बॉक्स में क्लिक करने के बाद डायरेक्ट ये सारे आप्शन दिखाई देंगे.
तो ये थे वो फीचर जो आपको Whatsapp के नये अपडेटेड Version में देखने को मिलेंगे. उम्मीद है दोस्तों आपको Whatsapp new Feature 2020 In Hindi की जानकारी अच्छे से समझ अ गयी होगी किसी प्रकार सवाल के लिए कमेंट जरूर करें.