What is stumble guys Game? Is This Best Game? How to Play ?

हाल ही के दिनों में Stumble Guys लोगो के बीच काफी तेज़ी से पोपुलर हो रहा है. हो सकता है आपने भी इस गेम का नाम जरूर सुना होगा

आखिर इस गेम में ऐसा क्या ख़ास है जिससे यह लोगों के बीच तेज़ी से पोपुलर हो रहा है ? अगर आप भी यह सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को पढने के बाद सारी चीजें समझ में आ जाएँगी.

इस पोस्ट में मै Stumble Guys Game के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ जिससे आपको समझ में आ जायेगा की यह गेम कैसा है और आपको इस गेम को खेलना चाहिए या नही

Stumble Guys के बारे में – What is stumble guys Game

Game NameStumble Guys
Download50 Million
Category Action
Size 77 MB
Rating (G Pay Store)4.3
Multiplayer Game Yes
Download LinkClick Here

Stumble Guys गेम एक Online battle Royale party game है लेकिन यह पब्जी और फ्री फायर जैसे battle Royale Game से बिलकुल अलग है.

यह गेम छोटे बच्चो को काफी ज्यादा पसंद है अगर आप बड़े हैं तो हो सकता है आपको यह गेम ज्यादा पसंद नही आयेगा. इस गेम में 32 प्लेयर्स एक साथ खेलते हैं और उनके बीच रेस लगती है.

रेस के दौरान काफी सारी कठनाइयों को पार करना होता है जितने भी खिलाडी रेस में फिनिश लाइन को पार कर लेते हैं वो अगले राउंड में चले जाते हैं

इसके बाद अगले राउंड में रेस लगती है और बचे हुए खिलाडियों को कठनाइयां पार करते हुए रेस पूरी करनी होती है. इस तरह से अलगे राउंड में बचे हुए खिलाडियों के बीच रेस होती है

अंत में जो भी खिलाडी सभी लेवल को पार कर लेता है वो गेम जीत जाता है. इस तरह से यह गेम खेला जाता है. गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली है और 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.

Stumble Guys कैसे खेलें ? – How to play stumble guys ?

what is stumble guys game

Stumble Guys खेलना काफी आसान है. जब आप गेम डाउनलोड कर लोगे तो उसे ओपन करना है इसके बाद गेम खेलने के लिए प्ले बटन पर क्लिक करना है.

प्ले बटन पर क्लिक करने के बाद कुछ सेकंड मैचमेकिंग होगी और जब 3० खिलाडी हो जायेंगे तो गेम शुरू हो जायेगा. गेम में एक लेवल मिलेगा जिसमे आपको बाकि खिलाडियों के साथ कठनाइयों को पार करते हुए फिनिश लाइन तक पहुंचना होता है.

आपको बता दूँ गेम में फिनिश लाइन तक पहुंचा मुश्किल है और गेम कठिन भी है इसलिए आपको बार बार प्रैक्टिस करनी होगी. जो भी खिलाडी फिनिश लाइन तक पहुँच जाता है वो अगले लेवल में चला जाता है और बाकि खिलाडियों को निकाल दिया जाता है.

Stumble Guys बिना Download किये PC में कैसे खेलें ? -how to play stumble guys in laptop

इस गेम को आप डाउनलोड किये बिना PC में ऑनलाइन खेल सकते हो. हालाँकि इसके लिए आपकी इन्टरनेट स्पीड अच्छी होनी चाहिए.

गेम को PC में खेलना बहुत ही आसान है. PC में खेलने के लिए सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके Now.gg की website पर जाना होगा – क्लिक हियर

इसके बाद Stumble Guys खेलने के लिए Play In Browser पर क्लिक करना है जिसके कुछ देर बाद गेम स्टार्ट हो जायेगा और Gaming Control भी स्क्रीन पर दिखाई देंगे

इस तरह से आप Now.gg की website पर जाकर Stumble Guys गेम ऑनलाइन खेल सकते हो. Now.gg की website पर काफी सारे गेम है जिनको आप बिना डाउनलोड किये ऑनलाइन खेल सकते हो.

Stumble Guys Feature

गेम में काफी सारे फीचर दिए गये हैं जिससे गेम और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है.

Customize – गेम को Customize करने के काफी सारे विकल्प दिए हैं आप अपने गेमिंग करैक्टर को को Customize कर सकते हो उसका कलर, Emote, Animation और Skins भी बदल सकते हो

Create Room – गेम में Room क्रिएट करने का विकल्प दिया हुआ है. आप अपना Personal Room बनाकर सिर्फ अपने दोस्तों के साथ गेम खेल सकते हो.

Room बनाने के बाद Room code मिलता है जिसे दोस्तों को देकर गेम में ज्वाइन करा सकते हो. दोस्त को आपके रूम में ज्वाइन होने के लिए Room code डालना होता है.

Free और Premium Pass – पब्जी गेम की तरह ही इसमें भी Pass होता है जैसे की पब्जी में Royal pass होता है. इसमें फ्री और प्रीमियम पास दोनों होते हैं

दोनों ही pass में काफी सारे रिवॉर्ड होते हैं जैसे Random Skins, Gems, Emote, Tokens, Footstep और एनीमेशन इत्यादि. प्रीमियम पास में फ्री Pass से ज्यादा अच्छे रिवॉर्ड होते हैं

Premium Pass को लेने के लिए 1200 Gems खर्च करने पड़ते हैं.जैसे जैसे आप गेम खेलोगे तो आपको स्टार्स मिलेंगे जिससे फ्री पास में दिए हुए रिवॉर्ड आपको मिल जायेंगे.

अगर आपने प्रीमियम पास लिया हुआ तो उसमे मौजूद रिवॉर्ड भी आपको मिलते रहेंगे. रिवॉर्ड पाने के लिए गेम को खेलना है और स्टार्टस कलेक्ट करना है.

दोस्तों के साथ stumble guys कैसे खेलें ? – How to play stumble guys with friends ?

रूम बनाकर दोस्तों के साथ stumble guys खेल सकते हो. Room बनाने के लिए Party पर क्लिक करना होता है इसके बाद Create पर क्लिक करना है जिसके बाद Room Code मिल जायेगा.

Room Code को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है जिसके जरिये ही वो आपके Room में ज्वाइन हो पाएंगे. दोस्तों के Room में ज्वाइन होने के बाद प्ले बटन पर क्लिक करना है और गेम खेलना है.

Stumble Guys Game कैसा है ?

Stmble Guys काफी बढ़िया गेम है और बच्चो को बहुत पसंद आयेगा. इसमें अलग अलग प्रकार के लेवल है एक लेवल पार करने पर दूसरा लेवल आ जाता है और ऐसे करके लेवल आते रहते हैं जबतक की कोई एक खिलाडी बच नही जाता

इस गेम में लेवल काफी मुश्किल होते है जिन्हें जल्दी कोई पार नही कर पाता है. जो भी खिलाडी लेवल को पार कर लेते हैं वो अगले लेवल में पहुंचे जाते हैं तथा बाकि खिलाडियों को Eliminate कर दिया जाता है.

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Stumble Guys के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. इसी तरह की जानकरी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें

यह भी पढ़ें

2 thoughts on “What is stumble guys Game? Is This Best Game? How to Play ?”

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page