Physics Wallah App क्या है ? Download कैसे करें ? [Hindi]

what is physics wallah app
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Physics Wallah App क्या है ? Physics Wallah Ap Download और इश्तेमाल कैसे करें ?

Physics Wallah भारत में 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी बनकर सामने आई है. अगर आप 6 क्लास से लेकर 12 क्लास तक के बच्चे हैं तो इस एप के जरिये अपना कोर्स कम्पलीट कर सकते हैं.

इसके साथ ही यह एप NDA/NEET/JEE/UPSC/SSC की तैयारी कराती है. अगर आप प्रतियोगी परीक्षायों की तैयारी कर रहे हैं तो इस एप के माध्यम से भी कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में मै Physics Wallah App के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ तो अगर आप इस App से पढाई करने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं की यह एप्प कितनी फायदेमंद है.

Physics Wallah App के बारे में – What is physics wallah

App NamePhysics Wallah
physics Wallah Referral Code8960QKFO
App Size25 MB
Total Download5 Million
CategoryEducation
DownloadClick Here
Official Websitewww.pw.live

Physics Wallah App एक एजुकेशन एप है. यह एप NDA,IIT/JEE तथा NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और 6 क्लास से लेकर 12 क्लास तक के बच्चो का कोर्स कम्पलीट कराने में मदद करती है.

इसमें अलग अलग कोर्स के लिए अलग अलग batches लगते है सभी batches की अपनी अलग अलग फीस है. इसमें लाइव क्लासेज लगती है जिसमे आप अपने doubts को भी क्लियर कर सकते हो.

मान लीजिये आप NEET की तैयरी करना चाहते हैं तो NEET की Batches ले सकते हैं जिसके लिए आपको एक निश्चित फीस देनी होती है.

Batches लेने के बाद निश्चित टाइम से आपकी Batches स्टार्ट हो जाएगी जहाँ Live Classes के जरिये आपको NEET की तैयारी करायी जाएगी.

Physics Wallah App के फाउंडर अलख पाण्डेय सर है. उनकी कंपनी भारत में 101 वीं यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन कर उभरी है. उनकी कंपनी की वैल्यू 1.1 बिलियन Dollar की हो गयी है.

Physics Wallah App को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और गूगल प्ले स्टोर पर उनकी एप की रेटिंग 4.7 है जो की काफी अच्छी रेटिंग है.

अलख पाण्डेय सर के बारे में

अलख पाण्डेय सर, Physics Wallah कंपनी के फाउंडर हैं. इनको फिजिक्स वाला के नाम से जाना जाता है. अलख पाण्डेय प्रयागराज के रहने वाले हैं.

अलख सर शुरू से ही पढाई ने तेज़ थे उनकी शुरुवाती पढाई प्रयागराज में ही हुई उनके हाई स्कूल में 91% और 12 वीं में 93.5% नंबर मिले. उन्होंने 1 वीं के बाद कोचिंग में 3000 रूपए से पढ़ना शुरू किया था

अलख सर ने 2015 में कानपुर आई आई टी से B.Tech की पढाई पूरी की. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने फिजिक्सवाला नाम से अपना Youtube चैनल खोला जिसमे वो अपने लेक्चर के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने लगे.

धीरे धीरे उनके वीडियो वायरल होने लगे और प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वालो को फायदा मिलने लगा इससे उनके चैनल को बहुत तेज़ी मिली जिसके उनके व्यू और सब्सक्राइबर भी बढे

2020 में उन्होंने फिजिक्सवाला को एक कंपनी के रूप में स्थापित कर लिया और आज उनकी कंपनी की नेटवर्थ 1.1 बिलियन dollar के करीब पहुँच गयी है जिससे यह देश की 101वीं यूनिकॉन स्टार्टअप बनकर सामने आई है.

Physics Wallah App के फीचर

एप में काफी कमाल के फीचर दिए गये हैं जिससे आपकी पढाई में काफी मदद मिलती है.

Home Page – होम पेज पर आने वाले सभी Batches की list होती है किसी भी बैच पर क्लिक करके उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं

Tests Series – Physics Wallah में प्रतियोगी परीक्षायो (NEET, JEE (Main), NEET (हिंदी), XI Physics IIT – JEE Mains ) की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज उपलध कराती है.

यह बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वो लोग टेस्ट में हिस्सा लेकर अपने आपको परख सकते हैं.

Batches – इसमें अलग अलग कोर्स के लिए अलग बैच मौजूद है. सभी बैच की अपनी अपनी फीस है. सभी बैच में लाइव क्लासेज के जरिये कोर्स कम्पलीट कराया जाता है.

कोई भी बैच शुरू होने की निश्चित टाइमिंग होती है तो फीस देने के बाद समय से आपकी बैच की लाइव क्लासेज शुरू हो जाएगी जिसे अटेंड करना है.

Library – इसमें NCERT बोर्ड से लेकर NDA, NEET, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वीडियो लेक्चर दिए गये हैं जिन्हें आप फ्री में देख सकते हैं.

Books – App में प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए बुक के भी विकल्प दिए हैं. सभी किताब के अलग अलग प्राइस हैं किसी भी किताब की पेमेंट करके उसे अपने घर पर मागवा सकते हो.

Refer and Earn – इसमें रेफ़र एंड एअर्न का भी प्रोग्राम दिया है जिससे आप किसी को रेफ़र करके कोर्स में 100 रूपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हो

Bookmarks – इस आप्शन से आप अपनी पसंदीदा बुक्स, नोट्स, वीडियो और पीडीऍफ़ फाइल को बुकमार्क्स कर सकते हो ताकि बाद में आप इसे आसानी से इश्तेमाल कर सको

Downloads – app में डाउनलोड का भी आप्शन दिया है जिससे आप अपनी बुक्स, नोट्स, वीडियो और पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करके दोबारा इश्तेमाल कर सकते हो

Offers – App में समय समय पर ऑफर भी दिए जाते हैं जिससे टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा डिस्काउंट देखने को मिलता है. आप भी ऑफर का लाभ लेकर टेस्ट सीरीज में छूट प्राप्त कर सकते हैं.

Physics Wallah Referral code

Referral code का इश्तेमाल करके उनके कोर्सेज में छूट पा सकते हो. Referral code का इश्तेमाल करने के लिए एप को डाउनलोड करना है और अकाउंट बनाने के दौरान Referral code डालने का विकल्प आएगा जिसे डाल देना है.

Physics Wallah Referral code – 8960QKFO

Physics Wallah App के लाभ

  1. सभी batches लाइव होते हैं और टाइमिंग से आपकी क्लास शुरू होती है.
  2. Batches में डेमो क्लासेज भी दी हुई. डेमो से आप समझ पाएंगे की आपको किस तरह से पढाया जाएगा.
  3. एप में लाइव सेशन के दौरान आप अपने डाउट को भी क्लियर कर सकते हो.
  4. रेगुलर बेसिस पर टेस्ट भी कराया जाता है जिससे आपकी तैयारी अच्छी होती है.
  5. Notification के माध्यम से आपको क्लास की सूचना दे दी जाती है.
  6. Physics Wallah App के कोर्स बाकि App के मुकाबले सस्ते हैं.

Physics Wallah App को इश्तेमाल कैसे करें ?

एप को इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बना लेना है. इसके बाद जिस भी बैच या टेस्ट सीरीज को खरीदना चाहते हो खरीद सकते हो.

अगर आप बैच खरीदते हो तो उसकी सारी डिटेल अच्छे से देख लेनी है फिर बैच स्टार्ट होने पर आपको लाइव पढाई करवाई जाएगी. इसके अलावा उपर मैंने App के सभी फीचर के बारे में जानकारी दी हुई है.

Physics Wallah App को PC में कैसे इश्तेमाल करें ?

मोबाइल में लाइव क्लासेस लेना मुश्किल काम है. छोटी स्क्रीन में लगतार देखने से आँखों में दर्द हो सकता है इसलिए लाइव क्लासेज को PC या लैपटॉप की बड़ी स्क्रीन में अटेंड कर सकते हैं.

हालाँकि Physics Wallah App PC वर्शन के लिए उपलध नही है लेकिन फिर आप बड़ी आसानी से Physics Wallah की website के माध्यम से अपने बैच अटेंड कर सकते हो.

Physics Wallah को PC में इश्तेमाल करने के लिए उनकी वेबसाइट www.pw.live पर जाना है इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन कर लेना है

इसके बाद आप PC में Physics Wallah को इश्तेमाल कर पाओगे. ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी हुई पोस्ट को पढ़ सकते हो.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.