Youtube Video Download कैसे करें ?

आप को ये तो पता ही होगा की हम यू tube की वीडियो को गैलरी में नहीं सेव कर सकते है

अगर हमें you tube वीडियो को सेव करा है तो हम्हे थर्ड पार्टी एप की सहायता लेनी होगी या

किसी वेबसाइट की मदद से डाउनलोड करना होगा

तो जानते है की कैसे हम you tube वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते है

1. सबसे पहेले तो आपको Vidmate एप्प डाउनलोड करना होगा फिर

2. Vidmate App सीधे Youtube से कनेक्ट रहता है, इसीलिए आप चाहें तो

3. सीधे सर्च बार में विडियो का नाम लिख कर सर्च कर सकते हैं

4. या फिर उसी में URL को Paste कर दें और उससे डाउनलोड करे

5. इसके बाद किसी भी विडियो के बगल में दिए हुए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करें

6. अब आपकी विडियो Download होना शुरू हो जाएगी.