Youtube Channel बनाकर महीने का करोड़ो कैसे कमा सकते हैं ? 

Youtube से आज के समय में लोग लाखो रूपए कमा रहे हैं बहुत से लोग आज youtube की वजह से करोडपति बन चुके हैं. 

आप भी एक Youtube चैनल खोलकर और उसमे वीडियो डालकर अच्छे खासे रूपए कमा सकते हो. 

Youtube में सफल होने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करनी है जिससे आप आसानी से सफल होगे और करोड़ो रूपए कमा पओगे  

1. किसी एक ही निचे पर ही वीडियो बनाये. अगर निचे माइक्रो निचे है तो जल्दी सफल होगे. 

2. क्वालिटी कंटेंट डालें और लोगों के लिए वीडियो बनाये न की पैसे कमाने के लिए वीडियो बनाए 

3. पेशेंस रखें और कंसिस्टेंसी से काम करें क्योंकि यहाँ पर कोई भी एक ही दिन में सफल नही होता है. 

4. ऐसे टॉपिक पर कंटेंट बनाये जिस पर कोई वीडियो नही बना रहा है और उसको अपने अंदाज में बनाये. 

5. अपने चैनल को एक ब्रांड बनाने की कोशिश करें जिससे आपका चैनल एक ब्रांड बने जैसे आपने एक कंपनी खोल ली हो. 

6. वीडियो ज्यादा ज्यादा entertaining और Usefull होना चाहिए तभी लोग आपको वीडियो को देखेंगे.