Smart Bulb क्या है ? इनके क्या फायदे है ?
आपने स्मार्ट टीवी, स्मार्ट फ़ोन, स्मार्ट वाच जैसे अलग अलग गैजेट जरूर देखे और सुने होंगे.
यहाँ हम बात करेंगे स्मार्ट बल्ब के बारे में, आखिर स्मार्ट बल्ब क्या होता है ? हमारे लिए किस तरह फायदेमंद है ?
स्मार्ट बल्ब देखने में नार्मल बल्ब की तरह होता है लेकिन यह बहुत ही काम का बल्ब है.
मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद इस बल्ब को आप मोबाइल से कण्ट्रोल कर सकते हो.
मोबाइल से इसकी रौशनी को लाल, हरे, नीले, पील जैसे अलग अलग रंगों में बदला जा सकता है.
इसके अलावा मोबाइल से ही इसको चालू बंद कर सकते हो. अगर आप गाने बजाते हैं तो इसकी लाइट गाने की धुन पर ही जलती बुझती है.
इसको alexa या google asisstant जैसे डिवाइस से कनेक्ट करके आवाज से भी कण्ट्रोल कर सकते हो.
यानि जब आप बोलोगे "Alexa Turn light On" तो लाइट जल जाएगी. इसी तरह अलग अलग कमांड देकर इसको उसी तरह इश्तेमाल कर सकते हो.
Wipro का यह Smart LED Bulb खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Learn more