10 Reason जिससे Zerodha में नही Upstox में अकाउंट खोलना चाहिए 

Upstox india का दूसरा सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वाला ब्रोकर है. इसमें टाटा का भी इन्वेस्टमेंट है.  

यहाँ मै आपको Upstox के बारे 10 ऐसी बातें बताने जा रहा हूँ जिससे आप Zerodha में अकाउंट न खोलकर upstox में अकाउंट खोलेंगे.   

1. Upstox में अकाउंट खोलने के लिए कोई फीस नही देनी है और न ही AMC चार्ज भरना है जबकि Zerodha में 300 रूपए अकाउंट ओपनिंग फीस और AMC भी 300 रूपए सालाना देना होता है. 

2. Upstox में ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट एक ही जगह एक ही app में कर सकते हो जबकि zerodha में म्यूच्यूअल फण्ड के लिए अलग से app डाउनलोड करनी पडती है. 

3. Upstox में MTF की सुविधा मिलती है जिससे आप किसी स्टॉक को आधे दाम में खरीद साकते हो और आधा पैसा Upstox देता है, zerodha में ऐसी सुविधा नही है. 

4. इसमें सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इसमें ट्रेडिंग के दौरान 300-400 पॉइंट दूर की पोजीशन ले कर होल्ड रख सकते हो जबकि zerodha में यह फीचर खत्म कर दिया है.  

5. upstox में म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट के लिए की ब्रोकरेज नही देना पड़ता है. इसको मोबाइल औरर वेब्ब दोनों के माध्यम से चला सकते हो 

6. Upstox में आईपीओ, FPO, Bonds और NCD में इन्वेस्ट करने की सुविधा है.. इसमें GTT की भी सुविधा है 

7. Upstox एडवांस्ड  ट्रेडर के लिए 3rd पार्टी सॉफ्टवेयर जैसे Dartstock, NEST Trader और Fox Trader उपलब्ध कराता है. 

8. upstox अपने ग्राहकों को प्रीपेड प्लान भी देता है जिससे ट्रेडिंग ब्रोकरेज 20 रूपए से भी कम हो जाता है और प्लान की सीमा 2 साल तक होती है. 

9. Upstox में रेफ़र & Earn का भी विकल्प दिया है. इसमें पर रेफ़र 500 रूपए मिलते हैं जो की zerodha में नही मिलते हैं. 

यहाँ पर दो चीजें Upstox में सबसे अच्छी है जिससे Zerodha पीछे रह जाता है. पहली चीज upstox में अकाउंट ओपनिंग फ्री है और दूसरी चीज ट्रेडिंग के लिए दूर की पोजीशन ले पाना 

मान लीजिये अगर आप आप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो दूर की पोजीशन लेते हैं तो काफी कम पैसे लगाकर बहुत ही बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं और एक्सपर्ट ट्रेडर यही करते हैं. 

Upstox में खाता खोलने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें.