Groww App टॉप ब्रोकरेज की list में दुसरे नंबर पर पहुँच चूका है 

इसका मतबल यह है की groww App में zerodha के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर है यानि इसको इश्तेमाल बहुत से लोग कर रहे हैं 

ऐसा क्या है groww में जो लोग इसको काफी पसंद कर रहे हैं ? चलिए जान लेते हैं 

1. इसकी खास बात इसका इंटरफ़ेस है इसका इंटरफ़ेस यूजर के लिए बहुत सही है और नये हो या पुराने यूजर सबको सारी चीजें अच्छे से समझ आ जाती है 

2. इसकी सभी अच्छी बात यह है की इसमें अकाउंट ओपनिंग और AMC चार्ज बिलकुल फ्री है शायद इसी वजह से लोग बिना डरे इसमें अकाउंट खोल रहे हैं 

3. इसमें सभी कंपनियों की डिटेल जानकारी और म्यूच्यूअल फण्ड की पूरी जानकारी मिल जाती है जिससे नये यूजर को किसी और अकाउंट खोलने की जरूरत नही पडती है 

Groww App में आप इन्वेस्टिंग, ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फण्ड में SIP , आईपीओ में इन्वेस्टिंग कर सकते हो. इसको अकाउंट खोलना बिलकुल फ्री हैं 

Groww App में आप Refer and Earn Program से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आप पैसे कमा सकते हो. यह एप पर रेफ़र 300 रूपए देती है 

Groww App में अकाउंट कैसे खोलना है इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारी ब्लॉग पोस्ट पढ़ सकते हैं