आखिर क्यों Angel One, Zerodha और Upstox से  बेस्ट है ? 10 रीज़न

ज्यादातर लोग ज़ेरोधा और UPSTOX ब्रोकिंग एप्प का इस्तमाल करते है. ये दोनों डिस्काउंट ब्रोकर है जो

कम पैसे में अच्छी सर्विस देते है लेकिन एंजेल वन एक फुल सर्विस बरोकर है जो इन्ही के रेट पर अपनी सर्विस देता है

यहाँ मै आपको ऐसे कारण बतुंगा जिससे आप समझ जायेंगे की आखिर क्यों Angel One, Zerodha और Upstox से  बेस्ट है.

1. एंजेल वन फुल सर्विस ब्रोकर है  जो की ज़ेरोधा और UPSTOX से ज्यादा  सर्विसेज देता है वोभी उन्ही के रेट पर

2. इसमें अकाउंट ओपनिंग बिलकुल फ्री है जब की ज़ेरोधा 300 रुपय चार्ज लेता है

3. इसमें AMC चार्ज पहेले साल बिलकुल फ्री है जबकि ज़ेरोधा चार्ज 300 और UPSTOX में 150 रुपए लेता है

4. इसमें आप आप्शन ट्रेडिंग में स्ट्राइक प्राइस से 500-600 दूर का भी ट्रेड ले सकते है जबकि ज़ेरोधा में आप एसा नहीं कर सकते है

अगर आप ज़ेरोधा में स्ट्राइक प्राइस से 500- 600 पॉइंट दूर का ट्रेड लेते हो तो वो ट्रेड इंट्राडे में एक्सीक्यूट होता है

5. एंजेल वन में  रेफेर करने में 500 रुपए मिलते है जब की ज़ेरोधा में नहीं मिलते और UPSTOX में 200 रूपेय मिलते है

6. एंजेल वन में GTT फीचर भी मिलता है जिससे आप किसी स्टॉक को निशित प्राइस पर सेट करके छोड़ सकते हो और जब कोई उस स्टॉक को उस प्राइस पर बेचेगा तो वो अपने आप खरीद जायेगा

और जब तक कोई उस स्टॉक को उसी प्राइस पर नही खरीद लेता जिसमे आपने सेट किया था, तब तक वो स्टॉक आर्डर  1 साल तक लगा रहेगा. यह फीचर Zerodha में भी है.

7. इसमें ट्रेडिंग करने वालों के लिए कमाल का फीचर दिया है. जब हम ट्रेडिंग में स्टॉपलोस लगाते हैं की जिससे हम लोस से बच सके लेकिन उसी दौरान मार्किट बहुत तेज़ी से मूव करता है और आपका प्रॉफिट भी नही बुक हो पता है.

ऐसे में एंजेलवन में जो फीचर दिया है उसमे स्टॉपलोस मार्किट के साथ चलेगा यानि अगर आप मार्किट बीच में अच्छा मूव दे दे तो भी आप प्रॉफिट में ही निकलोगे, और स्टॉपलोस से लोस से भी बच जाओगे  

एंजेल वन में अकाउंट खोलने के लिए LEARN MORE पे क्लिक करे