Value Investing क्या होती है ?
Value Investing यानि किसी अच्छे कंपनी के Share Discount पे लेना
या किसी भी शेयर को उसकी रियल वैल्यू से कम में लेने को वैल्यू इन्वेस्टिंग कहते है
ये तब ही होता है जब मार्किट क्रेश हो जाये या तो बहत ही ज्यदा Deflation आ जाये
तब वो शेयर अपनी रियल वैल्यू से निचे चला जाता है और
उस शेयर की मार्किट वैल्यू कम हो जाती है
इसमें हमेशा इन्वेस्टर का फायेदा ही होता है क्युकी
ये शेयर गैप फिल होने के बाद अपनी रियल वैल्यू में जल्द ही आ जाते है
इसलिए जो दिग्गज इन्वेस्टर होते है वो हमेशा ही मार्किट के
लो होने का इंतजार करते है, जब सभी इन्वेस्टर अपना अपना पैसा निकल रहे होते है,
तब वो इन्वेस्टर मार्किट में निवेश करते है, और इस ही को कहते है -
Value Investing