US Stock में इन्वेस्ट करने के लिए कौन सी App  बेस्ट है ?

बहुत से लोग US Stocks में इन्वेस्ट करने की रूचि रखते हैं. अगर आप भी US Stocks में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यहाँ मै उसी के बारे में बताने जा रहा हूँ. 

US Stock में इन्वेस्ट करने के लिए कई ब्रोकर मौजूद है जो आपसे कोई भी चार्ज नही लेते हैं. 

अगर हम बेस्ट ब्रोकर की बात करें तो Groww, IND Money US Stock में इन्वेस्ट करने के लिए  सबसे बेस्ट ब्रोकर है. 

Groww App आल इन वन ब्रोकर है इसमें आप म्यूच्यूअल फण्ड, गोल्ड, स्टॉक और us स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते हो. 

हालाँकि US Stocks में इन्वेस्ट करने के लिए  Groww में web वर्शन में फीचर दिया है App में अभी यह फीचर नही दिया गया है. 

Lekin IND Money में आप आसानी से एप के माध्यम से Us stock में इन्वेस्ट कर सकते हो. 

IND  Money में अकाउंट खोलने के  लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और बैंक से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए . 

IND  Money के अलावा Vested  App भी US Stock में इन्वेस्ट करने के लिए बढ़िया एप है. 

इस तरह से US Stock में इन्वेस्ट करने के लिए Groww, IND Money और Vested App सबसे बेस्ट है. 

अगर आप Groww में अकाउंट खोलना चाहते हो तो लिंक पर क्लिक करके अकाउंट खोल सकते हो. अकाउंट ओपनिंग फ्री है.