4 upcoming  IPO : जो आपको बेहतरीन रिटर्न देंगे, जल्दी देखें  

इस हफ्ते 4 आईपीओ आने वाले हैं जिनमे आप अच्छा पैसा बना सकते हो तो आइये जानते हैं उनके बारे में 

1. INOX Green Energy Services - कंपनी विंड पॉवर ऑपरेशन और मेंटेनेन्स देखने वाली कंपनी है. 

इसका आईपीओ 11 नवंबर को खुलने जा रहा है और 15 नवम्बर को बंद हो जाएग. आईपीओ का प्राइस बैंड 450-474 रुपये प्रति शेयर रखा गया है

2. Archean Chemical - यह केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसका आईपीओ 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा. 

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 386-407 रुपये प्रति शरीर तय किया गया है।

3. kaynes technology ipo - इस कंपनी का आईपीओ 10 नवम्बर को खुलेगा और 14 नवम्बर को बंद हो जायेगा 

आईपीओ 7,200,000 इक्विटी के साथ 500 करोड़ का फ्रेश इश्यू कर सकता है। इसका प्राइस बैंड 559-587 रुपये तय की गई है।

4. Five Star Business Finance IPO - यह एक लोन कंपनी है जो छोटे बिज़नस को लोन देती है. 

इस कंपनी का आईपीओ आईपीओ 9 नवंबर को खुल रहा है और यह 11 नवंबर को बंद हो जाएगा।