ट्रेडिंग करने से होते हैं 5 बड़े नुकसान, जान लोग नही तो बाद में पछताना पड़ेगा 

 Trading करने के फायदे तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन इसके नुकसान आपको कोई नही बताएगा  

चलिए जान लेते हैं ट्रेडिंग करने के क्या बड़े नुकसान है ? 

1. आदत लगना -  अगर आप ट्रेडिंग में नये हो तो इसकी आदत लग सकती है चूँकि ट्रेडिंग 

discipline में रहकर की जाती है, लेकिन आदत लगने की वजह से आप अपने हर बार नुकसान ही करोगे 

2. बिना सीखे ट्रेडिंग करने पर घाटा ही होगा और यह एक जुवें की तरह है यानि आप अपना सारा पैसा गवां भी सकते हो. 

3. ट्रेडिंग में घाटा होने से आप चिडचिडे हो जाते हो और  लोगो से भी बुरा व्यवहार करने लगते हो

4. ट्रेडिंग आपको जुवारी बनता है इसलिए ट्रेडिंग से पहले इसकी साइकोलोजी को समझ लें 

5. समय की बर्बादी - ट्रेडिंग से पैसे कमाने में आप सही पोजीशन के इन्तेजार में अपना काफी समय बर्बाद कर देते हो जबकि 

इस समय को आप किसी और काम  में भी इश्तेमाल कर सकते थे तकरीबन 6 घंटे बर्बाद होते हैं. 

Groww, Zerodha,  Upstox, Angel One में से किस्मे और क्यों अकाउंट खोलें ?