किसी भी गाने को सुनकर उसका नाम बता देता है यह एप , जाने कैसे
अक्सर हम लोग कोई गाना सुनते हैं और वो हमे बहुत पसंद आता है लेकिन उस गाने को ढूंढ पाना बहुत मुश्किल होता है
कई गाने ऐसे होते हैं जो हमारी भाषा में नही होते हैं और इस वजह से हम उसके लिरिक्स को भी नही पकड पाते हैं और फिर हम लिरिक्स को न ही कहीं पर सर्च कर पाते हैं
लेकिन एक ऐसी एप है जो किसी भी गाने को सुनकर उसका नाम बता देती है इसके बाद आप उस गाने को आसानी से सर्च कर सकते हो
इस एप का नाम है "Shazam" इस एप को इश्तेमाल करना भी बहुत आसान है आपको बस एप को ओपन करना है इसके बाद यह गाने सुनकर उसका नाम बता देगा
अगर आपको इंग्लिश गाने सुनने में अच्छे लगते हैं तो आप इस एप का इश्तेमाल करके किसी भी इंग्लिश या दूसरी भासा के गाने का नाम पता कर सकते हो.
आपको बता दूँ यह एप एप्पल म्यूजिक से Connect हैं और उसी का प्रचार करती है गाना मिलने के बाद उसको सुनने के लिए एप्पल म्यूजिक को प्रमोट करेगी