इन वजहों से ONDC Food Apps में खाना सस्ता कैसे मिल रहा है । आप भी कम दाम में इस तरह आर्डर कर सकते हैं।
ONDC Food Apps लांच होने से खाना सस्ते में लोग आर्डर कर रहे हैं। अगर आप Zomato, Swiggy या किसी और Food Delivery Apps से खाना आर्डर करते थे तो अब आप ONDC Food Apps से भी आर्डर कर सकत हो
ONDC सर्विस एक गवर्नमेंट की तरफ से हैं जहाँ पर दुकानदार अपनी दुकान को फ्री में list कर सकते हैं जबकि फ़ूड डिलीवरी Apps में list करने पर यह बहुत चार्ज लेती हैं
Swiggy और Zomato के प्लेटफार्म चार्ज लेने की वजह से खाने के दाम बढ़ जाते हैं लेकिन ONDC Food Apps में कोई प्लेटफोर्म फीस नही देनी पडती है
ONDC Food Apps में खाना 50% तक सस्ता हो जाता है। अभी के समय में ONDC Food Apps में देश के 85 शहरो में काम कर रही है
ONDC Food Apps से खाना आर्डर करना बहुत ही आसान है आप इसे Paytm, Magicpin, Mystore, Pincode, और Spice Money जैसी Apps से आर्डर कर सकते हो
Paytm से Food आर्डर करने के लिए ONDC सर्च करना है इसके बाद आप्शन पर क्लिक करके फ़ूड आर्डर कर देना है और पेमेंट कर देनी है आपका आर्डर डिलीवर हो जायेगा
इस तरह से आप ONDC Food Apps से खाना आर्डर कर सकते हो । यह खाना आर्डर करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है।