अगर आपको अमीर बनना है तो अमीर आदमियों की यह 5 आदते जरूर अपनानी चाहिए जिससे आप भी वो सब कुछ हाशिल कर पाओ  जो आप चाहते हो

1. सुबह जल्दी उठना : हर एक सक्सेस फुल और आदमी जल्दी उठ जाता है, नरेन्द्र मोदी, बिल गेट, मार्क जुकरबर्ग, वारेन बुफे यह सभी लोग सुबह 3 से 5 बजे के बीच उठ जाते हैं.   

2. सीखने की आदत : ज्यादातर अमीर आदमी कोई कुछ न कुछ नया सीखन के लिए कुछ न कुछ पढ़ता ही रहता है। 

3. लक्ष्य तय करना : एक अमीर आदमी का लक्ष्य हमेशा बड़ा होता है और वो अपना लक्ष्य बार बार बदलते भी नही है जबकि की उसे हाशिल नही कर लेते हैं ।

4. नेटवर्क बनाना : अमीर लोग अपना नेटवर्क बनाते हैं जो की उनकी पैसा कमाने में बहुत हेल्प करता है । 

5. रिस्क लेना : एक गरीब आदमी रिस्क लेना से डरता है और वो पैसा खर्च करने से भी डरता है की कहीं उसका पैसा डूब न जाये, अमीर आदमी इसका उल्टा करता है 

6. एसेट बनाना : अमीर लोग एसेट बनाने पर ध्यान देते हैं वो अपनी कमाई को सीधे खर्च नही करते हैं वो पैसा कहीं इन्वेस्ट कर देते हैं फिर उस से कमाए हुए पैसे से चीज खरीदते हैं