इस वजह से Tata Steel के शेयर में आ सकती है तेज़ी 

टाटा स्टील अपने सहायक 7 कंपनियों के साथ विलय हो सकती है 

टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को अपनी सात सहायक कंपनियों के विलय को मंजूरी दे दी है. 

7 सहायक कंपनियों के नाम टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, टाटा मेटालिक्स, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया,

टीआरएफ लिमिटेड, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील माइनिंग और एसएंडटी माइनिंग है

चटर्जी ने कहा, 'हम पिछले कुछ समय से टाटा स्टील में सरलीकरण कर रहे हैं। 

इसका उद्देश्य टाटा स्टील के भीतर सहायक कंपनियों के व्यवसाय को मजबूत करना है।"

चटर्जी ने कहा कि मर्ज की गई सभी कंपनियों का भविष्य अच्छा है। उन्होंने कहा कि ये व्यवसाय टाटा स्टील की उद्यम रणनीति का हिस्सा हैं

इस समय की बात करें Tata Steel का शेयर प्राइस 100 रूपए का आस पास है 

मार्किट के नीचे गिरने से ज्यादातर सभी शेयर के प्राइस भी नीचे गिर गये हैं. हालाँकि Tata Steel का 52 वीक Low Price 82.70 रूपए रहा है.