Tata Steel में इन्वेस्ट करना चाहिए या नही ?
Tata Steel एक लार्ज कैप कंपनी है. मार्किट कैप 1,23,596 करोड़ है.
अभी इस कंपनी का शेयर प्राइस 101.20 रूपए चल रहा है. अब सवाल यह आता है की इसमें हमे इन्वेस्ट करना चाहिए या नहो ?
मेरे ओपिनियन से टाटा स्टेप एक ग्रोथ स्टॉक नही है और इसमें इन्वेस्ट करने पर लम्बे समय बाद भी अच्छे प्रॉफिट की उम्मीद बहुत ही कम है
ऐसा मै इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि अगर इसके पिछले 5 साल की ग्रोथ को देखे तो सिर्फ 32% की ही ग्रोथ देखने को मिली है.
साथ ही इसके ओवरआल रिटर्न की बात करें तो इसने 479% का रिटर्न दिया है. यह कम्पनी 1994 को list हुई थी ये 30 साल में इसने सिर्फ 479% का रिटर्न दिया है.
यह कंपनी एक लार्ज कैप होने के साथ ही इसका शेयर प्राइस बहुत ही कम है मात्र 101 रूपए. लेकिन इसकी मार्किट कैप बहुत ही ज्यादा है जिस वजह से मुझे
नही लगता की इस कंपनी का स्टॉक ग्रोथ स्टॉक साबित हो सकता है. यह लबे समय तक इसी प्राइस रेंज में घूमता रहेगा और आपको अछ्छे रिटर्न के लिए
बहुत सालों तक इन्तेजार करना पड़ सकता है हल्नाकी अछ्छे रिटर्न की भी कोई गारंटी नही है इसलिए सस्ते के चक्कर में इसमें इन्वेस्ट करने से बचे
फ्री में Demat Account खोलकर 100 रूपए का क्रेडिट जीतने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Click Here