Tata Steel के शेयर में उतार चढाव के बीच निवेश करना चाहिए या नही ? 

Tata Steel के शेयर प्राइस में उतार चढ़ाव जरी है अभी इसका  शेयर प्राइस 101.70 रूपए है.  

अब सवाल यह है की क्या हमे Tata Steel के शेयर में इन्वेस्ट करना चहिये. आखिर इस शेयर में इन्वेस्ट करने का सही समय क्या है?  

Tata Steel के शेयर ने पिछले 1 साल में -22.59% का घाटा दिया है.  हालाँकि कम्पनी ने पिछले 5 सालों में 76.8% CAGR से अच्छा प्रॉफिट दिया है 

कंपनी अपने निवेशको को Dividend भी देती है जो की 5.01%. है. हालाँकि पिछले 5 सालों में कंपनी ने 50.58% का ही रिटर्न दिया है. 

यह कंपनी एक लार्ज कैप कंपनी है. इसकी liabilities 40,505 Cr. रूपए है जो की काफी ज्यादा है. 

कंपनी का ROCE 31.6% और ROE 42.6 % है कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो यह आने वाले समय में प्रॉफिट दे सकती है 

हालाँकि इसके प्रॉफिट की ग्रोथ काफी कम है और लार्ज कैप होने के बाद भी इसका प्राइस मात्र 100 रूपए के आसपास चल रहा है. 

अगर इसकी मार्किट कैप दुगनी भी हो जाती है तब इसका शेयर प्राइस 200 रूपए तक पहुँच जायेगा और ऐसा होने में काफी समय लग सकता है.  

इसलिए अगर आप 4 से 5 सालों में अच्छा रिटर्न पाने की सोच रहे हैं तो इस कंपनी में इन्वेस्ट न करें यही आपके लिए सही होगा