ICC Ranking में नंबर एक टी20 खिलाडी बने सूर्य कुमार यादव, जाने कैसे 

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज  सूर्य कुमार यादव ICC Ranking में नंबर एक टी20 खिलाडी बन चुके हैं. 

सूर्यकुमार यादव की परफोर्मेंस टी 20 में बहुत ही शानदार रही. उन्होंने पाकिस्तान के मोम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है. 

सूर्यकुमार यादव ने 2022 में अब तक 27 मैचों में 41.95 की औसत से रन बनाये है. सूर्यकुमार ने इस साल एक शतक भी लगाया है. उन्होंने 

इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी. इस साल सूर्यकुमार ने टी 20 अंतराष्ट्रीय में एक शतक और आठ अर्धशतक लगायें हैं. 

icc की रैंकिंग list में पहले नंबर पर सूर्य कुमार पहले नंबर पर दुसरे नुम्बर पर पाकिस्तान के रिजवान और तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा हैं

ICC की रैंकिंग list में पहले नंबर पर सूर्य कुमार पहले नंबर पर दुसरे नुम्बर पर पाकिस्तान के रिजवान और तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा हैं

सूर्यकुमार ने एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाये हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 55 छक्के लगाये हैं.