Sumsung Galaxy s22 Ultra के 10 कमाल के फीचर जो Iphone में नही हैं, जाने कौन से है वो

कुछ समय पहले लॉन्च हुए SAMSUNG Galaxy S22 Ultra, IPhone 13 को  परफॉर्मेंस के मामले में कड़ी टक्कर दे रहा  है।

आइये जानते हैं इस फ़ोन में ऐसा क्या खास है जो जो Iphone को भी कड़ी टक्कर दे रहा है.  

1. इस phone का मेन लेंस 108MP का है. फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP के दो टेलीफोटो लेंस भी मिलते हैं  

ऑप्टिक्स की बात करें तो Samsung Galaxy S22 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस phone में फ्रंट में कंपनी ने 40MP का सेल्फी कैमरा दिया है.  

ऑप्टिक्स की बात करें तो Samsung Galaxy S22 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. .  

इस phone में फ्रंट में कंपनी ने 40MP का सेल्फी कैमरा दिया है

2. सबसे बेहतरीन है इसका  5000mAh का बैटरी बेकअप जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है

3. फोन में 6.8-inch की Edge QHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. 

4. इसका डिजाईन चकोर है जो की देखने में Iphone से भी ज्यादा अच्छा लगता है. 

5. इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, फोन में octa-core 4nm चिपसेट लगा है

6. यह फ़ोन 12GB तक RAM के साथ आता है. हैंडसेट 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में आता है.

7. SUMSUNG GALAXY S22 के पेन से बिना phone से टच कराये phone को चला सकते है 

8. इस पेन की मदद से हम phone में लिख सकते है अपने सिग्न को कर सकते है ड्राइंग बना सकते है 

9.  फ़ोन में 6.8-inch की Dynamic AMOLED (3088 x 1440) डिस्प्ले दी गयी है. 

10.  कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy S22 Ultra 5G की कीमत 92,000 रूपए के अन्दर है 

Samsung Galaxy S22 Ultra 5G खरीदने के लिए क्लिक करें