इन 5 स्टॉक में इन्वेस्ट न करें, कभी प्रॉफिट नही मिलेगा
Share Market में इन्वेस्ट करने के लिए 5000 से ज्यादा कंपनियां है.
Share Market में कुछ स्टॉक ऐसे हैं जो आये दिन बहुत ही हाईलाइटेड रहते हैं लेकिन वो स्टॉक असल में ज्यादा काम के नही है.
कुछ स्टॉक इतने ज्यादा हाईलाइटेड रहते हैं की लोग उसमे इन्वेस्ट कर देते हैं लेकिन प्रॉफिट नही बना पाते हैं
यहाँ मै ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रह हूँ जिसमे आपको इन्वेस्ट करने से बचना है तो आइये जानते हैं वो कौन से स्टॉक हैं.
1. Tata Steel - इस कंपनी का शेयर प्राइस - 104.25 रूपए है. इक कंपनी के शेयर प्राइस में पिछले 5 सालों में 50.54% का रिटर्न दिया है.
2. State Bank of India - इस स्टॉक ने पिछले 5 सालों में 87.51% का रिटर्न दिया है. अभी इस शेयर का प्राइस 583.25 रूपए चल रहा है.
3. ITC - इस कम्पनी ने पिछले 5 सालों में 27.90% का रिटर्न दिया है अभी इस कंपनी का शेयर प्राइस 344.40 रूपए है
4. Suzlon Energy Ltd - इस स्टॉक के बारे में बहुत चर्चा है की यह स्टॉक अच्छा रिटर्न देगा लेकिन आपको बता दूँ इसने पिछले 5 सालों में 44.03% का घाटा दिया है.
5. Bharat Heavy Electricals Ltd - इसने पिछले 5 सालों में 24.12% का घाटा दिया है और पिछले एक साल में इसने सिर्फ 1.83% का रिटर्न दिया है. इसका शेयर प्राइस 72.20 रूपए है.
यह वो 5 स्टॉक जो आपको बमुश्किल ही प्रॉफिट दे सकते हैं इन स्टॉक के बजाय अपना पैसा किसी और अछ्छी कंपनी में लगाये जो इनके मुकाबले जल्दी और जायदा रिटर्न दे सके