स्टॉक मार्किट खुलने से पहले पता करें की वो उपर जाएगी या नीचे 

यह तो हम सभी जानते हैं की स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के जरिये काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं

ट्रेडिंग में पैसे बनाने के लिए हमे पता होना चहिये की मार्किट कब उपर जाएगी और कब नीचे

यहाँ मै ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे आप जान पाएंगे की मार्किट उपर जाएगी या नीचे

सबसे पहले Trading View website को ओपन कर लें इसके बाद पिछले दिन की मार्किट ग्राफ में हाई और लो की लाइन ड्रा कर लें जैसा की फोटो में देख सकते हो.

यहाँ पर हाई का मतलब पिछले दिन मार्किट अधिकतम कितना उपर गयी थी और लो का मतलब पिछले दिन मार्किट कितना नीचे गयी थी.

अब अगर अगले दिन मार्किट खुलती है और पिछले दिन मार्किट के हाई को क्रॉस कर जाती है तो आपको कॉल लेना है यानि मार्किट अब उपर ही उपर जाएगी .

वहीं अगर मार्किट नीचे की लाइन को क्रॉस कर जाती है तो अब वो नीचे ही जाएगी और आपको PUT खरीद लेना है जिससे आपको प्रॉफिट होगा.

यह स्ट्रेटेजी प्राइस एक्शन से लिया गया है जो की 70% काम करता ही है. तो इस तरह से आप मार्किट के उपर या नीचे जाने का अंदाजा लगा सकते हो.

स्टॉक मार्किट में फ्री में डीमेट अकाउंट खुलना चाहते हो तो Learn More पर क्लिक करें