स्टॉक मार्केट क्यों गिर रही है ? ऐसे में हमे क्या करना चाहिए ?
आपने देखा होगा की कुछ समय से मार्किट तेजी से नीचे गिर रही है
क्या है इसके पीछे की वजह तो आइये जाते है क्या है वो बात जिससे मार्किट नीचे जा रही है और हम ऐसे में क्या करे ?
1. सबसे बड़ा जो इसका मुख्य कारण ये है की यू.एस का मार्किट तेजी से गिर रहा है
क्युकी इंडियन स्टॉक मार्किट यू. एस के लम-सम चलती है इसलिए इंडियन स्टॉक मार्किट भी नीचे गिर रही है.
2. R.B.I ने रेपो रेट का इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया है जिस वजह से स्टॉक मार्किट नीचे जा रही है.
R.B.I की इस गाइड लाइन की वजह से इंडियन मार्किट पे काफी तेजी से गिरावट आई है
3. अमरीकी मार्किट नीचे जाने के पीछे अमरीकी गवर्नमेंट की गाइड लाइन्स है
सरकार ने इंटरेस्ट रेट को काफी बड़ा दिया है यहाँ इसका मुख्य कारण है
ऐसे में हम मार्किट में सावधानी से निवेश करें ताकि हमको भारी नुकसान न हो
इसके अलावा आप विशेषज्ञों की भी सलाह लेकर स्टॉक मार्किट में निवेश कर सकते हैं.