Stock Market में One Time Investment या SIP दोनों में कौन बेस्ट है ?
अक्सर लोगो के मन में यह सवाल होता है की Stock Market में One Time Investment या SIP दोनों में कौन बेस्ट है ?
आपको बता दूँ कुछ मामलों में SIP तो कुछ मामलो में One Time Investment सबसे बेस्ट है
स्मार्ट इन्वेस्टर बनने और ज्यादा से जयादा प्रॉफिट बनाने के लिए दोनों ही तरीको का इश्तेमाल करना चाहिए
जैसा की हम जानते हैं मार्किट कभी भी एक वे में आगे नही बढती है वो थोडा उपर चढ़ती है तो कुछ समय बाद नीचे गिरती है और इस तरह से वो उपर जाती है.
अगर हम किसी स्टॉक में SIP करते हैं तो हम मार्किट के गिरने पर भी इन्वेस्ट करते हैं और बढ़ने पर भी इस तरह से हमारा पैसा सुरक्षित रहता है.
और कभी मार्किट एक दम से नीचे गिर भी जाती है तो हमारा पैसा नही डूबता है क्योंकि हमने एक साथ पूरा पैसा नही लगाया होता है.
इस तरह से SIP एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट भी है लेकिन One Time Investment के मुकाबले यह कम रिटर्न देता है.
मान लीजिये किसी स्टॉक की वैल्यू 100 से गिरकर 1 रूपए आ जाती है और आप उसमे 100 रूपए इन्वेस्ट कर देते हो तो जब वह स्टॉक दोबारा से 100 रूपए होगे तो आपके
100 रूपए 10,000 रूपए बन जायेंगे लेकिन जब आप SIP कर रहे होते हो तो आप एक निश्चित राशी ही लगा रहे होते हैं तो इस अवसर का लाभ नही उठा पाते हो
जिससे आपका पैसा one Time Investment के मुकाबले तेज़ी से नही बढ़ता है. तो अब आप समझ गये होंगे की SIP और One Time Investment कब हमे ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं.
SIP करने के लिए Groww सबसे बेस्ट एप्प है. उसमे अकाउंट ओपनिं बिलकुल फ्री है और कोई हिडेन चार्ज भी नही है. अकाउंट खोलने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें