स्मार्टफोन के साथ यह 10 हरकते कभी न करें  ? होगा नुकसान 

आज के समय में शायद ही कोई इंसान होगा जो स्मार्टफोन का इश्तेमाल नही करता होगा 

कुछ लोग स्मार्टफोन का इश्तेमाल बहुत गलत तरीके से करते हैं जिससे उनको दिक्कत का सामना करना पड़ता है. 

स्मार्टफोन काफी महंगे आते हैं और एक बार ख़राब होने पर ख़राब होते ही रहते हैं इसलिए 

स्मार्टफोन के साथ यह हरकते कभी न करें  ? आइये जानते हैं वो कौन सी बातें हैं. 

1. तकिये के नीचे रखकर न सोये 

तकिये के नीचे स्मार्टफोन को रखकर सोने से उसकी बैटरी हीट होने का खतरा होता है साथ ही उसके सेंसर भी ख़राब हो सकते हैं. 

2. सस्ते पॉवर बैंक का इश्तेमाल न करें 

सस्ते पावर बैंक्स भी फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बैटरी बैकअप कम हो सकता है. हमेशा ब्रांडेड और ट्रस्टेड कंपनियों के पावर बैंक इस्तेमाल करें.

3. स्मार्टफोन को पावर स्ट्रिप एक्सटेंशन से चार्ज करने से बचें

पावर स्ट्रिप एक्सटेंशन से स्मार्टफोन चार्ज करने पर बिजली के फ्लक्चुएशन का खतरा रहता है जो की चार्जर और बैटरी दोनों के लिए नुकसान देह है 

4. फ़ोन में मोटे केस कवर का इश्तेमाल न करें 

फ़ोन में मोटे केस कवर का इश्तेमाल करने से चार्जिंग के दौरान उसके हीट होने और बैटरी डैमेज का खतरा ज्यादा रहता है. 

5. फोन को धुप में चार्ज न करें 

कई बार लोग ड्राइव करते वक्त ध्यान नही देते हैं की फोन में कितनी धुप पड़ रही है जिससे फ़ोन में प्रॉब्लम हो सकती है. 

Thanks

Reading

For