SIP के लिए बेस्ट एप कौन सी है ?
एक बात हमेशा हमारे मन में रहती है की कौन सी कंपनी बेस्ट है SIP के लिए और भरोसे मंद है
आपके फ्यूचर के लिए म्यूच्यूल फण्ड सबसे बढ़िया इन्वेस्टमेंट है
तो जानते है म्यूच्यूअल फण्ड के लिए कौन सा है बेस्ट एप्प
भारतीय स्टॉक मार्केट में Groww App ने तेजी से अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। Groww App को 2016 में लाया गया था।
इस एप्प के माध्यम से आप म्यूच्यूअल फंड्स इन्वेस्टमेंट के तहत आप SIP और लम सम दोनों में निवेश कर सकते हैं।
Groww App में ऑनलाइन रिडेम्पशन, STP, SWP की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
इस ऐप में आप अपनी पुरानी म्यूच्यूअल फंड इन्वेस्टमेंट को भी ट्रैक कर सकते हैं।
और ये एप्प बिलकुल फ्री है इसमें किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है
इसमें आप DEMAT और ट्रेडिंग अकाउंट को भी खोल सकते है तथा ट्रेडिंग कर सकते हो.
Groww App के बारे में खाता खोलने के क्लिक करें
Click Here
INSTAGRAM पर फॉलो करने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Click Here