शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करें ? बेस्ट तरीका क्या है ? 

शेयर मार्किट पैसे से पैसे बनाने का बहुत ही अच्छा तरीका है. 

शेयर मार्किट में आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हो और जब कंपनी की वैल्यू बढती है तो 

आपके शेयर की कीमत भी बढती है इसके बाद अगर आप चाहे तो शेयर को बेचकर पैसे कमा सकते हो.

शेयर मार्किट में पैसे लगाने के लिए किसी Broker के पास अकाउंट खुलाना होता है. इसके  बाद ही आप शेयर मार्किट में पैसे लगा सकते हो. 

भारत में बहुत सारे ब्रोकर है यहाँ मै  प्रमुख ब्रोकर  के बारे में बताऊंगा जिसमे आप अपना डीमेट और ट्रेडिंग  अकाउंट खुला सकते हो. 

Upstox - यह सबसे बेस्ट ब्रोकर है. इसमें आप डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खुला सकते हो. 

इस ब्रोकर में रतन टाटा की हिस्सेददारी है जो की  देश के एक बहुत ही सम्मानित व्यक्ति है  

इस एप में ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग दोनों कर सकते हो. Zerodha के बाद यह दूसरा सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वाला ब्रोकर है. 

Upstox में अकाउंट खोलने के लिए कोई चार्ज भी नही देना होता है यानि फ्री में अकाउंट खोल सकते हो. 

जबकि zerodha में 300 रूपए ओपनिंग चार्ज और AMC चार्ज भी upstox से ज्यादा है. 

Upstox में अकाउंट खोलने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हो. 

Thanks

Reading

For