बहुत पछताओगे अगर अभी से यह काम नही किया तो 

अगर आपने अभी तक शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग नही चालु की है तो आगे आने वाले समय में बहुत पछताओगे 

अगर आप 20 से 30 साल के बीच है और आप इन्वेस्टिंग नही चालु करते हैं तो आने वाले समय में एक बहुत अच्छा मौका हाथ से खो दोगे

शेयर मार्किट पैसिव इनकम कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है इसमें पैसे आपके लिए काम करते हैं. आपको सिर्फ पैसा लगाना है और उसको बढ़ने के लिए छोड़ देना है. 

अगर मै उदाहरण देकर समझाऊ तो इंडिया की जितनी भी अच्छी कंपनी ही उन्होंने 5 सालों में 100 % से ज्यादा का रिटर्न दिया ही दिया है. 

यह रिटर्न आपको न तो कोई FD दे पायेगी और बैंक का इंटरेस्ट तो बिलकुल भी नही. मै यहाँ HAL कंपनी का उदाहरण देकर भी बता देता हूँ 

इस कंपनी का शेयर प्राइस आज से 5 साल पहले 1,132 रूपए था और अब 2,482 रूपए है. इसने 5 सालों में 119.17% का रिटर्न दिया है. 

ITC, Wipro, Infosys, HDFC, Kotak Mahindra, Eicher Motor, Reliance Industries इत्यादि नवरतन कंपनियों ने पिछले 10 सालों में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है. 

इस तरह अगर आप 20 की आयु में हो और कुछ पैसा अच्छी कम्पनी में इन्वेस्ट करके छोड़ देते हो तो आने वाले 10 सालों में बहुत ही अच्छा रिटर्न पा सकते हो. 

वहीं अगर आप 30 की उम्र में हो तो 15 सालों में यानि 45 की उम्र में अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर सकते हो. 

समय बीतते देर नही लगती है अगर आप 20 की उम्र में जो थे 25 की उम्र में भी वहीं पर हो तो जाहिर इस बात है 30 की उम्र में भी वही पर रहोगे कुछ ख़ास ग्रोथ नही होने वाली लेकिन शेयर मार्किट में ग्रोथ की काफी सम्भावना है. 

इस तरह अगर आप अभी इन्वेस्टमेंट चालू करते हो तो आने वाले समय में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से काफी आगे रहोगे. अगर आपके शेयर ने काफी अच्छा रिटर्न दिया तो आप मालामाल भी हो सकते हो. 

Share Market में इन्वेस्टिंग और म्यूच्यूअल फण्ड में SIP करने के लिए बेस्ट ब्रोकर में फ्री में अकाउंट खोलें लिंक पर क्लिक करें 

Account कैसे खोलना है इसकी जानकरी नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो.