SGX Nifty क्या है ?  यह शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने वालों के लिए क्यों जरूरी है ?

जो लोग ट्रेडिंग करते हैं वो लोग NIffty 50 औरर BankNifty में ट्रेड करते हैं. 

ज्यादातर लोग Nifty50 में ट्रेड करते हैं क्योंकि इसमें ट्रेड करने के लिए BankNifty से कम पैसे लगते हैं. 

लोग निफ्टी 50 का भविष्य जानने के लिए SGX निफ्टी का इश्तेमाल करर्ते हैं. SGX सिंगापुर की निफ्टी है जो की भारत की निफ्टी 50 के सामान ही चलती है.  

क्योंकि भारत की शेयर मार्किट 9:15 पर खुलती है इसलिए लोग SGX निफ्टी को देखकर निफ्टी 50 की पोजीशन का अंदाजा लगा लेते है की वो उपर खुलेगी या नीचे 

गूगल के अनुसार भारत में 7:30 और 9:15 के बीच बहुत बड़ी संख्या में लोग SGX निफ्टी सर्च करते हैं. 

हालाँकि अगर आप TradingView का इश्तेमाल करते हैं तो वहां पर आप SGX निफ्टी की पोजीशन को देख सकते हो और निफ्टी 50 की कहाँ पर खुलने वाली है जान सकते हो. 

SGX निफ्टी का सबसे बड़ा उन लोगों को होता है जो लोग होल्डिंग करते हैं. मान लीजिये किसी ने निफ्टी 50 को होल्ड कर लिया. क्योंकि भारतीय  मार्केट 3:30 पर बंद हो जाती है. 

इस वजह से हम जाने नही पाते हैं की हमे प्रॉफिट हो रहा है या लोस. लेकिन SGX निफ्टी रात तक चलती रहती है इस वजह से हम इसके ग्राफ को देखकर अपने प्रॉफिट का अंदाजा लगा सकते हैं. 

उम्मीद है आप समझ गये होंगे की SGX Nifty क्या है ?  यह शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने वालों के लिए क्यों जरूरी है ?