Roblox में क्या खास है? क्या यह BGMI और Free Fire से बेहतर गेम है?
अगर आप गेम में रूचि रखते हैं तो आपने Roblox का नाम तो जरूर सुना होगा. आखिर यह इतना फेमस क्यों हैं.
आइये जानते हैं Roblox में क्या खास है? क्या यह BGMI और Free Fire से बेहतर गेम है?
1. Roblox एक गेमिंग एप्लीकेशन है जहाँ पर काफी सारे अलग अलग केटेगरी के गेम है जिन्हें आप डाउनलोड किये बिना ऑनलाइन खेल सकते हो.
2.यह गेम पूरी दुनिया में बहुत पोपुलर है और बड़ी संख्या में लोग इसे खेलते हैं. इस गेम को ज्यादातर बच्चे खेलते हैं
3. Roblox में बहुत सारे बेहतरीन गेम है. इनमे उपस्थित गेम में करैक्टर एक बॉक्स से बने होते हैं (फोटो में देख सकते हैं.)
5. इनमे उपस्थित गेम का कांसेप्ट बहुत अच्छा रहता है इसमें आपको सभी कांसेप्ट के गेम देखने को मिल जायेंगे
5. Roblox में PUBG, Free Fire, Among us, Racing, Action, Minecraft और सभी तरह के अनोखे गेम खेल सकते हो.
6. इस गेम को प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिली हुई है और 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. गेम का साइज़ 129 MB है.
7. 500 मिलियन डाउनलोड होने से आप समझ सकते हैं यह गेम कितना ज्यादा पसंद किया जाता है.
Roblox क्या है ? ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
Click Here