Redmi Note 12 Explorer Edition हुआ launch, 9 मिनट में फुल चार्ज की सच्चाई

इस मोबाइल फोन में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज दी गई है

इस फ़ोन की कीमत 27 हज़ार होन वाली है और ये फोन लोगो दुआरा बहुत ही पसंद किया जा रहा है 

इस फोन को सबसे खास बनता है इसका चार्जिंग फिचुर  जो की सिर्फ 9 मिनट्स में फुल चार्जिंग कर देता है 

पेर्फोर्मस में इसमें ओक्टा-कोर 2.6 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर दिया गया है 

इसमें 6.67 इंच (16.94 सेमी) की डिस्प्ले दी गयी है जिसका 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है

इसमें 50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा दिया है और 16 एमपी फ्रंट कैमरा है 

रेडमी नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर एडिशन में 200 MP Samsung HPX प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 

यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ आता है

रेडमी नोट 12 सीरीज के बाकी फोन की तरह ही रेडमी नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर एडिशन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है