आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाकर 5.9% किया, जानिए क्या फायदा और किसको नुकसान 

इस समय न्यूज़ चैनल पर RBI द्वार रेपो रेट बढाने की खबरछाई हुई है 

अगर आप भी रेपो रेट की बढ़ी हुई दर से चिंतित है और यह जानना चाहते हैं 

की इससे आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा तो मै इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं. 

रेपो रेट क्या होता है ? - रेपो रेट वह दर होती है जिस पर RBI दुसरे बैंक को कर्ज देती है.   

इस तरह से RBI से लोन लेने वाली बैंक को ज्यादा ब्याज देना होगा क्योंकि रेपो रेट बढ़ चुकी है

इस तरह जो बैंक लोगो को लोन देती है वो भी लोन की ब्याज दर बढ़ा देंगी और उन लोगो को ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा 

इस तरह जिस लोगों ने बैंक से लोन ले रखा है उनको अब बढे हुए रेपो रेट की वजह से ज्यादा EMI चुकानी पड़ेगी 

हालाँकि जिन लोगों ने फिक्स्ड रेट पर बैंक से लोन लिया है उनको चिंता करने की जरूरत नही है. 

वहीं जिन्होंने वेरिएबल ब्याज दारों में लोन लिया है उनको ज्यादा EMI चुकानी पड़ सकती है. 

रेपो रेट बढ़ने से स्टॉक मार्किट में भी प्रभाव पड़ा है और इस खबर से लगातार गिर रही मार्किट में भी तेज़ी देखने को मिली है 

Thanks

Reading

For