R15 vs RS200 : दोनों में कौन सी बाइक बेस्ट है ? कडवी सच्चाई जान लो.

R15 vs RS200 : दोनों ही बहुत ही पोपुलर  बाइक है. इसमें एक बाइक 155 CC की है तो दूसरी 200 CC  की है.   

इन बाइक को चाहने वालों के बीच बहस होती रहती है और दोनों ही तरफ के लोग अपनी बाइक को बेहतरीन बताते है. 

आपको बता दूँ RS 200 की पॉवर 4.5 PS है और R15 की पॉवर 18.4 PS2 है यानि R15 की पॉवर कम है. 

डिजाईन की बात करें तो दोनों ही बाइक का डिजाईन बहुत ही बढ़िया है. Rs200 में नशीले आँखों लोगो को अपना दीवाना बना देती है जबकि R15 बहुत ही बढ़िया फुल फैरिंग बाइक है. 

Mileage -  R15 का माईलेज 40 से 45 का है जबकि RS 200 का माईलेज 30 KM का है. इसलिए R15 आगे हैं. 

R15 V4  में  Liquid-cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve का इंजन जबकि RS 200 में Fuel Injection System, Triple Spark 4 Valve 200cc BSVI DTS-i FI Engine, Liquid Cooled इंजन दिया है. 

प्राइस की बात करें तो R15 का ओन रोड प्राइस 2 लाख 30 हज़ार के आस पास है जबकि Rs200 का ओन रोड प्राइस 2 लाख 8 हज़ार रूपए के आस पास है. 

तो एक तरह से बजाज की बाइक कम पैसे में मिल जाएगी लेकिन R15 ज्यादा पैसे में लेकिन दोनों बाइक अपनी अपनी जगह बिलकुल सही जगह पर है