R_S Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और यूट्यूब चैनल

R_S Gaming एक  Famous, Free Fire Max कंटेंट क्रिएटर है। इस खिलाड़ी ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शरूआत की थी।

वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर 2.12 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है

R_S Gaming की Free Fire Max ID 1572729714 है।

R_S Gaming ने फ्री फायर मैक्स में 2227 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 363 में जीत मिली हैं।

इस दौरान उन्होंने 4153 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.36 का है।

साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 1646 मैच खेले हैं और 121 में जीत हासिल की है।

उन्होंने 1987 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.30 का है। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 886 मैच खेले हैं और 37 में जीत हासिल की है।

R_S Gaming ने फ्री फायर मैक्स में क्लैश स्क्वाड रैंक मोड में स्क्वाड, डुओ और सोलो स्टैट्स शून्य है।

R_S Gaming ने काफी पहले गेमिंग की शुरुआत की थी। इस खिलाड़ी के यूट्यूब चैनल पर 2.12 मिलियन सब्सक्राइबर्स है

उन्होंने 343 वीडियोस अपलोड किये हैं। इस खिलाड़ी को लाखों दर्शक देखना पसंद करते हैं।