PUBG Lite में AKM और M416 में बेस्ट गन कौन सी है ?
1. जैसा की हम जानते है की Akm का रेकोइल ज्यदा है और M416 में कम है,
तो यहाँ पर M416, AKM से बेस्ट है
2. अब फायरिंग स्पीड की बात कर ले तो यहाँ पर भी M416 की फायर स्पीड,
AKM के मुकाबले में ज्यादा है अब तक M416 को 2 पॉइंट मिल चुके है
3. अगर यहाँ पर बात कर ले रेलोडिंग टाइम की तो M416 का 2.1 है, और
AKM का 2.8 है, तो यहाँ पर भी M416 AKM से आगे है
4. अब बात कर लेते है साउंड की तो AKM में हमे ज्यादा साउंड देखने को मिलता है,
और M416 में उतना साउंड देखने को नहीं मिलता है
5. अगर बात करे पॉवर की तो यहाँ पर AKM की पॉवर बहुत ही ज्यादा होती है जिससे दुश्मन जल्दी से ढेर हो जाता है.
यहाँ पर दोनों ही गन अपने- अपने हिसाब से बढ़िया ही है पर हम लोगो को M416 में बेटर परफॉरमेंस मिलती है