PUBG में Conqueror तक पहुँचने की 10 बेहतरीन टिप्स and ट्रिक्स
PUBG में Conqueror तक पहुंचना हर किसी का सपना होता है. Conqueror तक पहुंचना इतना आसान नही होता है लेकिन
अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करें तो आप आसानी से Conqueror तक पहुँच सकते हो.
Conqueror तक पहुँचने के लिए जरूरी नही है की आप फाइट लो और दुश्मन को मारो लेकिन अपना बचाव जरूर करो.
शुरू में आप मैप में आखिरी कोने में उतरो और वहां से एक गाड़ी और काफी सारी मेडीकिट ढूंढकर रख लो.
Conqueror के लिए
कभी भी अकले मैदान में न उतरो हमेशा टीम के साथ जाओ इसके बहुत सारे फायद मिलेंगे.
अपनी टीम के साथ अच्छी गन और Medikit रखने के बाद जोन का इन्तेजार करें. जब आपके एरिया से जोन चला जायेया तो जोन में जाने की कोशिश करें
इस दौरान भी आपको फाइट नही लेनी है सिर्फ लोगो की फाइट देखनी है.
अंत में जब खिलाडी कम रह जाये तब अको अटैक करना है और गेम को जीत लेना है इस आपके पॉइंट बढ़ जायेंगे.
इसी तरह आपको सभी मैच में करना है और आप चारो Conqueror हो जाओगे.