एक पोर्टफोलियो में कितने स्टॉक का वेटेज होने चाहिए ?

हम लोगो को हमेशा इस बात को ध्यान रखना चाहिए की हम जब भी इन्वेस्टमेंट करे तो अपना सारा पैसे एक ही स्टॉक में न लगाये 

बहुत से लोग थोड़े से पैसे में ही बहुत सारे स्टॉक खरीद लेते हैं. बड़े बड़े इन्वेस्टर हमे कम स्टॉक रखने की सलाह देते हैं. 

बहुत से लोगो के मन में यह Confusion रहता है की कितने पैसो में कितने स्टॉक रखना सही रहता है जिससे ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके 

तो जानते है की हमे अपने पोर्टफोलियो के हिसाब से कितने स्टोक का वेटेज रखना चाहिए 

अगर आपका पोर्टफोलियो 1 लाख का है तो आप 4 से 5 स्टॉक को रख सकते है. 

अगर आपका पोर्टफोलियो 5 लाख का है तो आप 12 से 15 स्टॉक को रख सकते है 

अगर आपका पोर्टफोलियो 10 लाख का है तो आप 18 से 20 स्टॉक को रख सकते है 

अगर आपका पोर्टफोलियो 15 लाख का है तो आप 22 से 25 स्टॉक को रख सकते है 

अगर आपका पोर्टफोलियो 20 से 30 लाख का है तो आप 32 से 35 स्टॉक को रख सकते है 

अगर आपका पोर्टफोलियो 50 लाख का उससे जादा का है तो आपको एक पोर्टफोलियो मेनेजर को हायर कर लेना चाहिये 

पोर्टफोलियो मेनेजर आपसे थोड़ी सी फीस चार्ज करेगा और आपके अमाउंट के हिसाब से आपका पोर्टफोलियो मैनेज कर देगा 

Open Top Demat Account Free Account Opening Free AMC Charge (Lifetime) No Hidden Charges Easy Interface  Click Learn More