कहीं आपकी भी तो कॉल रिकॉर्ड नही हो रही है ? ऐसे पता करें
अगर आपको पता चले की कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है, तो ?
आज के समय पर किसी भी फोन के साथ एसा करना बहुत ही आसान है
आगे बताइए गये निम्न कारणों से जान सकते हो की आपकी कॉल ट्रेस की जा रही है या नही
1. अगर आपका phone बार बार हीट हो रहा है तो आपको सतर्क हो जाना चहिये
क्युकी एसे में बैकग्राउंड में कोई सॉफ्टवेर चलता रहता है जो आपकी इनफार्मेशन को स्टोर करता है
2. अगर आपकी कॉल चलते टाइम कोई बीप की आवाज आती है
या उसमे से आपकी डबल आवाज आती है तो सावधान हो जाये
ऐसे में आप अपना phone को रिसेट कर दे
और कभी भी थर्ड पार्टी Apps को अपने phone में इन्स्टाल ना करे
थर्ड पार्टी Apps वो App होते हैं जो आप प्ले स्टोर से अलग किसी और सोर्स से डाउनलोड करते हो.
अगर आप ने ऐसे किसी सोर्स से कोई एप्प इंस्टाल किया है तो उस एप्प को सारी परमिशन कभी भी ना दे